Raid 2 Box Office Collection Day 15: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को 1 मई को रिलीज किया गया था. तब से लेकर आज तक फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म अपने बजट का कई गुना कमा चुकी है और अब भी कमा रही है.
फिल्म ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए आज बॉक्स ऑफिस पर आधा महीना पूरा कर लिया है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.
रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शनरेड 2 ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक 14 दिनों में 133.92 करोड़ रुपये कमाए. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज यानी 15वें दिन 10:20 बजे तक 2.71 करोड़ कमाते हुए टोटल 136.63 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि आज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
रेड 2 तोड़ेगी सिंघम रिटर्न्स और शैतान के रिकॉर्ड?अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने 140.62 करोड़ रुपये और शैतान ने 149.49 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. अब रेड 2 से उम्मीद है कि इन फिल्मों का रिकॉर्ड भी जल्द तोड़ देगी.
मिशन इम्पॉसिबल बन सकती है खतराहालांकि, 17 मई को हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फाइनल रेकनिंग भी रिलीज हो रही है, जो सैक्निल्क के मुताबिक एडवांस बुकिंग से 12 हजार से ज्यादा टिकट बेच चुकी है. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म के लिए ये खतरने की घंटी हो सकती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रेड 2 टॉम क्रूज की फिल्म के सामने टिक पाती है या नहीं.
रेड 2 स्टार कास्ट और बजटरेड 2 साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है. दोनों ही फिल्मों को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और अमित स्याल भी चमक के सामने आए हैं. वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला ने भी अहम रोल निभाए हैं.
रेड 2 के कुल मिलाकर मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुई है. साथ ही ये फिल्म साल 2025 में विक्की कौशल की छावा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसके लिए फिल्म ने जाट से लेकर स्काई फोर्स और सिकंदर जैसी फिल्मों को पीछे कर दिया है.