Rahul Gandhi Post on Phule Movie: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना दौरे में हैं. इस दौरान उन्होंने वहां के आइनॉक्स मॉल में जाकर 'फुले' फिलम देखी. फिल्म देखकर राहुल गांधी ने भावुक होकर अपने सोशल मीडिया हैंडल से भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि- शिक्षा, समानता और न्याय की राह आसान नहीं है.

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में राहुल गांधी बिहार दौरे में पटना पहुंचे हुए हैं. राहुल गांधी यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. उन कार्यक्रमों में से एक ज्योतिराव फुले पर बनी फिल्म 'फुले' देखना भी शामिल था.

फिल्म देखकर भावुक हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपनी फिल्म देखते हुए कई तस्वीरें डाली हैं. इन तस्वीरों में से उन्हें फिल्म देखने के बाद वहां साथ में बैठे दूसरे दर्शकों से भूी रूबरू होते देखा जा सकता है.

राहुल ने पोस्ट में लिखा है, 'बिहार दौरे पर आज पटना के Inox Mall में प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ‘फुले’ movie देख कर भावुक हो गया. शिक्षा, समानता और न्याय की राह आसान नहीं है - महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी का जीवन, उनके संघर्ष और आदर्श ही आज हमारे समाज और देश का इस राह पर मार्गदर्शन कर सकते हैं.'

 

रिलीज से पहले विवादों में थी 'फुले'

डायरेक्टर अनंत महादेवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म रिलीज से पहले विवादों में आ गई थी. समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उनके संघर्षों और कुरीतियों से लड़ाई के बारे में दिखाया गया है. कुछ लोगों ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए दावा किया था कि फिल्म में इतिहास को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है. हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर ने अपना पक्ष रखते हुए इन दावों का खारिज कर दिया था.

'फुले' के बारे में

फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने लीड भूमिकाएं निभाई हैं. अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 25 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.