Sushmita Sen Celebrations: हिंदी सिनेमा की सबसे दमदार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अक्सर सुष्मिता सेन का नाम सुर्खियों में छाया रहता है. हाल ही में 4 सितंबर को सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रेने सेन का 23वां जन्मदिन मनाया है. रेने सेन के इस बर्थडे बैश पर सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल और रितिक भसीन भी मौजूद रहे, जिनकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 


रोहमान-ऋतिक ने शेयर की रेने संग तस्वीरें


गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने कई सालों पहले दो बेटियों को गोद लिया था. इसके तहत रविवार को सुष्मिता ने अपनी बड़ी बेटी रेने सेन का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया. रेने की इस बर्थडे पार्टी में सुष्मिता सेन के करीबी दोस्त, फैमिली मेंबर्स और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शामिल रहे. इतना ही नहीं रोहमान ने अपने ऑफिशियल इस्टाग्राम हैंडल पर रेने सेन के साथ स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट कर बर्थडे विश किया. दूसरी ओर, रितिक ने भी सोशल मीडिया पर रेने सेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस बीच सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की बेटी रेने के इस बर्थडे बैश की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें आप सुष्मिता को उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ देख सकते हैं.  






एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा का विषय बनीं सुष्मिता सेन


एक्स बॉयफ्रेंड के संग बेटी का जन्मदिन मनाने की वजह से सुष्मिता सेन का नाम फिर से चर्चा का विषय बन गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई आईपीएल फाउंडर और सुष्मिता सेन के मौजूदा बॉयफ्रेंड ललित मोदी की याद सुश को दिला रहे हैं. लेकिन हाल ही ये खबर भी सामने आई थी कि हो सकता है सुष्मिता सेन और ललित मोदी की राहें भी अलग होने लगीं हैं. मालूम हो कि अतीत में सुष्मिता रोहमान और रितिक को सालों-सालों तक डेट कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें-


Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: लंबे बालों में सलमान खान का दिखा डैशिंग अंदाज, लुक के साथ फिल्म के टाइटल से उठाया पर्दा


Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने किया अगली फिल्म 'आशिकी 3' का ऐलान, एक्ट्रेस के नाम से जल्द उठेगा