Sussanne Khan Arslan Goni Pics: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वह बीते कुछ समय से अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं. सुजैन आए दिन अर्सलान के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते स्पॉट होते हैं. सुजैन और अर्सलान अब वेकेशन मनाने के लिए फ्रांस गए हुए हैं. जहां वेकेशन एंजॉय करते हुए दोनों फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. सुजैन और अर्सलान की फोटोज वायरल हो रही हैं.


फ्रांस में कई खूबसूरत जगह पर एंजॉय करते हुए वीडियो और फोटोज सुजैन ने शेयर की है. वीडियो में वह अर्सलान के साथ गाती नजर आ रही हैं वहीं कुछ फोटोज में अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.


सुजैन ने शेयर की सेल्फी
सुजैन खान ने कार से एक सेल्फी शेयर की हैं. जिसमें वह ग्रीन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.  सेल्फी शेयर करत हुए सुजैन ने लिखा- खुद से मिलने के लिए दूर की यात्रा करें. इसके साथ ही एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रेड शॉर्ट ड्रेस पहने अर्सलान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.






सुजैन और अर्सलान ने अप्रैल 2022 में अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया था. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे स्पॉट किया गया था. कार की तरफ जाते हुए सुजैन ने पैपराजी के लिए पोज भी किया था.


हाल ही में सुजैन और अर्सलान यूएस ट्रिप के लिए गए थे. सुजैन ने अपनी यूएस ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं. उनकी फोटोज पर अर्सलान ने किसिंग इमोजी पोस्ट की थी.


बता दें ऋतिक और सुजैन साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 13 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. ऋतिक और सुजैन के दो बेटे भी है. दोनो बच्चे ऋतिक साथ रहते हैं.


ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav को बाल झटककर टशन दिखाती नजर आईं आम्रपाली दुबे, वायरल हुआ ये धमाकेदार वीडियो


Ranbir के साथ गणपति विसर्जन पर पहुंचीं Neetu Kapoor, बप्पा की आरती का वीडियो वायरल