नई दिल्ली: काफी दिनों बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म मार्कशीट अपने सब्जेक्ट की वजह से सुर्खियों में है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता इमरान जाहिद मुख्य भूमिका में हैं और उनके अपोजिट इस फिल्म मिस टीन यूनिवर्स 2017 सृष्टि कौर एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं. सृष्टि कौर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उनके मिस टीन यूनिवर्स 2017 खिताब के जीतने के बाद से ही खबरें आ रही थी. इस फिल्म को हरिष व्यास डायरेक्ट करेंगे. एजुकेशन के मुद्दे पर बनने वाली इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ और ये फिल्म एक खास वजह से भी चर्चा में है. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसका कॉस्ट्यूम डिजाइन तिहाड़ जेल की महिला कैदी करेंगी. ये फिल्म मूनलाइट फिल्म्स एंड थियेटर स्टूडियो के बैनर तले बन रही है.



आपको यहां बता रहे हैं फिल्म की पूरी डिटेल्स-


फिल्म की कहानी:


ये फिल्म देश के एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है. फर्जी मार्कशीट और डिग्री जिनके कारण कई सारे अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज से लोगों के भरोसा उठ जाता है. फिल्म का ये थीम तो नया है. साथ ही फिल्म में कुछ रियल इंसीडेंट भी दिखाए जाएंगें. इसमें दिखाया जाएगा की कैसे एक गांव में रहने वाला लड़का मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद अपना भविष्य बनाना चाहता है. उसके सामने जब देश के मैनेजमेंट स्टडीज इंस्टीट्यूशंस की हकीकत आती है तो वो कैसे इनसे अपनी विश्वसनीयता खो देता है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे पढ़ाई के जरिए अपना भविष्य संवारने के लिए निकले नौजवान भविष्य को भूल क्राइम का रास्ता अपना लेते हैं. हालांकि क्राइम का रास्ता अपनाने को लेकर पहले भी फिल्में बनाई जा चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म में एजुकेशन को लेकर बेहद गंभीर हालात दिखाए जाने वाले हैं.



फिल्म में एजुकेशन में क्राइम दिखाया जाएगा और कैसे पूरे समाज पर इसका असर पड़ता है. 'मार्कशीट' एक ऐसी कहानी पर आधारित होगी जिसमें दिखाया जाएगा कि एजुकेशन पर आधारित जो अपराध जो होते हैं उनसे कैसे शिक्षा के मौलिक अधिकार सभी से छिनता जा रहा है. इसके साथ ही कैसे काबिल इंसान को नौकरी नहीं मिल पाती और नाकाबिल इंसान नौकरी छिन लेते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि 'मार्कशीट' न सिर्फ सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली फिल्म है बल्कि इस फिल्म में लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी.


फिल्म की कास्ट:


सृष्टि कौर- सृष्टि कौर ने 19 साल की उम्र में ‘मिस टीनएज यूनिवर्स 2017’ का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. नोएडा की रहने वाली सृष्टि लंदन स्कूल ऑफ फैशन से पढा़ई कर रही हैं. सृष्टि ये खिताब जीतने वाली भारत से पहली लड़की हैं. ऐसे में फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.



इमरान जाहिद- सृष्टि कौर के अपोजिट फिल्म में इमरान जाहिद लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इससे पहले इमरान कई फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं. इमरान को फिल्म 'जन्नत 2' और 'जिस्म 2' में उनके रोल के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही इमरान महेश भट्ट के साथ कई सारी फिल्मों और प्ले में भी काम कर चुके हैं.



सत्यकाम आनंद- सत्यकाम आनंद इस फिल्म में सपोर्टिंग भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. सत्यकाम आनंद ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में एमएलए जेपी सिंह का किरदार निभाया था. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके साथ ही आनंद अनुराग कश्यप की फिल्म 'शॉर्ट्स' में हुमा कुरैशी के अपोजिट नजर आए थे.



कुलनूर बरार- कुलनूर बरार भी इस फिल्म में सपोर्टिंग भूमिका निभाते दिखाई देंगे. कुलनूर का जन्म लुधियाना में हुआ था. कुलनूर ने पंजाब के मोहाली में NIIFT से ग्रेजुएशन किया इसके बाद अब वो मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रहे हैं.


क्या कहते हैं फ़िल्म के लेखक?


इस फिल्म के लेखक दिनेश गौतम, मोनाजिर आलम और सचिन लाड़िया हैं. मोनाजिर आलम ने ABP न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ‘मार्कशीट फिल्म शिक्षा व्यव्स्था पर आधारित ऐसी फिल्म है जो कई धांधलियों को उजागर करती है. प्यार के ताने बाने के सहारे बुनी गई ये फिल्म शिक्षा माफिया के कारनामों के राज़ खोलती है. फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले जहां ज़बरदस्त है वहीं उम्मीद है कि इसके डायलोग भी ख़ूब पसंद किए जाएंगे.’



फिल्म के सह-लेखक मोनाजिर आलम

फिल्म से जु़ड़ा विवाद:


बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी पर इस फिल्म की स्क्रिप्ट को चोरी करने का आरोप लगा है. मार्कशीट के लेखर दिनेश गौतम और एक्‍टर इमरान जाहिद ने टी सीरीज और इमरान हाशमी की प्रोडक्‍शन कंपनी पर फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट चोरी का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' की कहानी उनकी फिल्‍म 'मार्कशीट' से मिलती है जिसे मेकर्स ने नवंबर 2012 में इंडियन स्क्रिप्‍ट राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्‍टर्ड भी करा रखी है.



इमरान जाहिद का कहना है कि पिछले साल महेश भट्ट ने उन्होंने इस फिल्म के बारे में बातचीत की थी. ये उस वक्त की बात है जब 'बात निकलेगी तो' प्ले का मंचन होना था. इस प्ले को भी दिनेश गौतम ने ही लिखा था.