नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राज़ी' का ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो गया है. इस फिल्म में आलिया के अपोजिट अभिनेता विक्की कौशल हैं. इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. दो मिनट 21 सेकेंड का ये ट्रेलर इतना बेहतरीन है कि इसे देखकर आपके मन में फिल्म देखने को उत्सुकता बढ़ेगी. ट्रेलर से कहानी का भी पता चलता है. आलिया भट्ट इस फिल्म में सहमत के किरदार में हैं. सहमत को उनके पिता जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजते हैं ताकि वहां की खबरें हिंदुस्तान को मिलती रहें. वो कहते हैं, ''मैं चाहता हूं कि तु हिंदुस्तान की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में रहो...''


इसके लिए आलिया की शादी इकबाल (विक्की कौशल) से हो जाती है. इस फिल्म में आलिया और विक्की के कुछ हॉट सीन्स भी हैं जिनकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली हैं. इन दृश्यों को देखकर ये कहा जा सकता है कि इन दोनों की जोड़ी हिट होने वाली है. ये हैं कुछ तस्वीरें-



ट्रेलर लॉन्च के साथ ही ये  सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. कल से ही ये ट्रेलर यू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंडिंग बना हुआ है.



बता दें कि विक्की राघव फिल्म मसान से पॉपुलर हुए थे. इसके अलावा विक्की फिल्म रमन राघव 2.0 में भी नज़र आ चुके हैं.



शादी से पहले उनकी ट्रेनिंग होती है. उनकी ये राह पाकिस्तान में आसान नहीं. एक भूल, एक चूक हुई तो उनको जान गंवानी पड़ सकती है. जिस मकसद से आलिया पाकिस्तान पहुंचीं हैं क्या वो उसमें कामयबा हो पाती है. इस बीच उन्हें क्या-क्या गंवाना पड़ता है. यही है फिल्म की कहानी.



इसमें आलिया के कई अवतार देखने को मिले हैं. जैसा कि पोस्टर से भी पता चला है. ट्रेलर देखकर तो यही लगता है कि उन्होंने एक बेटी, एक पत्नी, एक जासूस का किरदार बहुत ही शानदार ढंग से निभाया है.

इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार है जिन्होंने इससे पहले तलवार फिल्म को डायरेक्ट किया था. राजी को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने 'कॉलिंग सहमत' नामक उपन्यास लिखा. ये फिल्म राज़ी भी उसी पर आधारित है. फिल्म में एक डायलॉग है, ''हमारे इतिहास में कई ऐसे लोग है जिन्हें इनाम और मेडल नहीं मिलता. हम उनका नाम तक नहीं जानते, ना ही उन्हें पहचानते हैं, वो सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं.''

ये फिल्म 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यहां देखें ट्रेलर