Happy Ankita Konwar Birthday: एक्‍टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने वाइफ अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) के बर्थडे पर उन्‍हें विश करते हुए सोशल मीडिया पर रोमांचक तस्‍वीरें शेयर की हैं. तस्‍वीरों में दोनों समुद्र तल से 17,000 की ऊंचाई पर पोज देते नजर आए हैं. मिलिंद के पोस्‍ट से लग रहा है कि उन्‍होंने लद्दाख स्थित कांगरू ला पास का दौरा किया है. मिलिंद काफी एडवेंचरस हैं और अंकिता भी उनका पूरा साथ देती हैं. इसलिए उनकी लव लाइफ भी काफी एडवेंचरस है. एग्जांपल के तौर पर तस्‍वीरें सामने हैं. 


तस्‍वीरों में मिलिंद जींस-जैकेट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. उनके गले में असम की संस्‍कृति का प्रतीक पॉपुलर गमछा भी नजर आ रहा है. आपको बता दें कि अंकिता नॉर्थ-ईस्‍ट से हैं और उनके लुक की बात करें तो वह येलो जैकेट और ब्‍लू लोअर में बहुत ही प्‍यारी लग रही हैं.


एक तस्‍वीर में मिलिंद और अंकिता एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्‍वीर में अंकिता खड़ी हैं और मिलिंद उनके पैरों को पकड़े नीचे बैठे दिख रहे हैं. हो सकता है कि ये उनके ये कहने का तरीका हो कि अंकिता तुम ही सब कुछ हो मेरी. 



अंकिता कोंवर को इस अंदाज में विश किया बर्थडे 


अंकिता का बुधवार को बर्थडे था. तस्‍वीरें शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्‍शन में लिखा है, ‘’माई स्‍वीटहार्ट, मुझे पता है कि तुम्‍हारा कल एक खुशहाल बर्थडे बिता, मैं वही था !!! और समुद्र तल से 17,000 फीट की ऊंचाई पर नए साल की क्‍या शानदार और खूबसूरत शुरुआत हुई है. मैं हर साल और अधिक प्‍यार करता रहूंगा. विश करता हूं कि वो सभी अच्‍छी और अद्भुत चीजें, जिनके बारे में तुमने सपने देखे हैं, वो सभी सच हों. तुम सबसे अच्‍छी हो.’’ 






अब पति के इतने प्‍यारे पोस्‍ट पर भला अंकिता (Ankita Konwar) कैसे खामोश रह सकती थीं. उन्‍होंने झट से रिप्‍लाई करते हुए कहा, ‘’17,000 फीट की ऊंचाई भी आपके साथ बेहतर लगी.’’ इसके साथ अंकिता ने हार्ट की इमोजी भी पोस्‍ट की. वह मिलिंद (Milind Soman) से करीब 25 साल छोटी हैं, मगर प्‍यार का क्‍या है, वो उम्र देखकर तो नहीं होता. अंकिता के बर्थडे पर दोनों के बीच यूं ही प्‍यार कायम रहने की विश कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Video: बाथटब में बैठ शरारती हुईं Vidya Balan, 'अनुपमा' के डायलॉग पर बना डाली मजेदार रील


यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: सलमान खान ने बहन अर्पिता के घर की गणपति बप्पा की आरती, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक