Atul Kulkarni Tweet: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है. 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 50 करोड़ का कलेक्शन करने में भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बायकॉट ट्रेंड का आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' पर असर देखने को मिला है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं हैं. ये हिट जोड़ी भी फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इसके राइटर अतुल कुलकर्णी का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
फिल्म का इतना बुरा हाल देखने के बाद अतुल ने एक ट्वीट किया जो अब वायरल हो गया है. अतुल ने ट्रोलिंग से बचने के लिए अपना कमेंट सेक्शन डिसेबल कर दिया था मगर फिर भी वह इस पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रहे है.
अतुल ने किया ये ट्वीटअतुल कुलकर्णी ने ट्वीट किया-'जब विनाश का बड़े स्तर पर जश्न मनाया जाने लगे तो कड़वी सच्चाई कोई मायने नहीं रखती.' अतुल का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने ये ट्वीट किस बारे में किया है ये साफ नही है मगर लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप से यूजर्स इसे जोड़ रहे हैं. अतुल ने ट्वीट पर कमेंट या रिप्लाई का ऑप्शन ऑफ कर दिया है. फिर भी उनका ये ट्वीट वायरल हो गया है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
यूजर्स ने कही ये बातअतुल कुलकर्णी का ट्वीट रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा-'व्यूअर्स ने क्या करारा थप्पड़ मारा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-मुझे लाल सिं चड्ढा और ट्विन टावर दोनों का गिरना बहुत पसंद आया,दोनों मलबे में दब गए.
लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के साथ मोना सिंह और नागा चैतन्य अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है और 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' में Shah Rukh Khan करते नजर आएंगे खास रोल, Mouni Roy ने किया ये बड़ा खुलासा
इस वजह से पिता की तरह कवि नहीं बने अमिताभ बच्चन, KBC 14 में किया खुलासा