Ankita Konwar Talk About To Fitness: 'बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने वाले मिलिंद सोमन (Milind Soman) आए दिन अपनी वाइफ अंकिता कोंवर को लेकर ग्लैमर की दुनिया (Glamour World) में छाए रहते हैं. इसी बीच उनकी पत्नी अंकिता ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. आइए जानते हैं कि मिलिंद सोमन की वाइफ ने अपने पोस्ट में ऐसा क्या कहा है.


अंकिता कोंवर का पोस्ट


मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने अपनी पोस्ट के जरिए काफी बड़े दुखों का सामना करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि 'दुख किसी को भी ताकतवर नहीं बना सकते है बल्कि झुकाव, उम्मीद, सेल्फ लव और आत्म देखभाल ही किसी भी इन्सान को मजबूत बना सकती है.' इसके साथ अंकित ने अपनी पोस्ट में सेल्फकेयर, सेल्फलव, स्ट्रांग और कीपथ्रीविंग को हैशटैग भी किया. इसके साथ पोस्ट में अंकिता ने एक वीडियो को भी शेयर किया है.


अंकिता कोंवर का शेयर वीडियो


अंकित कोंवर के शेयर वीडियो में उन्हें समुन्द्र के किनारे योगा, रनिंग, स्वीमिंग और साइकिलिंग करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वो वीडियो में अंकिता कह रही है कि 'मुझे ऐसे लोगों से नफरत है जो ये कहते है कि दुख ने उन्हें ताकतवर किया बल्कि इसके बरक्स मैं तो ये मानती हूं कि दुखों ने मुझे बुरे ख्वाब, टेंशन और न्यूरोलॉजी इशू दिए और इन सबके साथ मैने सबका डट कर सामना किया. इसके साथ इन तमाम चीजों से निपटना सीखा और मैं कह सकती हूं कि दुखों ने मुझे मजबूत नहीं किया.'






मिलिंद सोमन ने किया कमेंट


अपनी पत्नी की पोस्ट पर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने दिल की इमोजी के साथ स्ट्रांगटूगेदर का कमेंट किया. आपको बता दें कि अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) और मिलिंद सोमन ने साल 2018 में एक दूसरे को अपनी लाइफ का हमसफर बनाया था.


'...तो फिल्म बनाना छोड़ दूंगा', द कश्मीर फाइल्स पर उठे तूफान के बीच विवेक अग्निहोत्री का चैलेंज