Ira Khan Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा और नुपुर शिखरे की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन चर्चा में हैं. रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. मुंबई के NMACC में हुए इस प्रोग्राम में आयरा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. हर कोई उनके लुक की चर्चा कर रहा है, खासकर लाल लहंगे की. 


कैसा था आयरा का लहंगा?
आयरा का लहंगा काफी स्पेशल था. आयरा का लहंगा रेड और गोल्ड मिक्स था, जिसमें मॉर्डन ट्विस्ट था. इस थ्री पीस आउटफिट में आयरा ने कंटेंपरेरी ब्लाउज पहना था और जॉर्जेट का दुपट्टा कैरी किया था. आयरा के इस लुक को मोनाली रॉय ने डिजाइन किया था. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान डिजाइन ने इस आउटफिट के बारे में डिटेल में बताया था. 


ये रही लहंगे की डिटेल 
न्यूज 18 में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, मोनाली ने बहुत ही डिफरेंट लहंगा डिजाइन किया था. उन्होंने कहा कि आयरा के साथ काम करना काफी अमेजिंग रहा. उनमें ना सिर्फ सब्र था बल्कि समझ भी काफी है, जिससे उन्हें पूरा प्रोसेस समझ में आया. आयरा ने उन्हें फ्रीडम दिया ताकि बहुत ही अच्छे से काम कर पाएं. 


मोनाली ने कहा कि आयरा ट्रेडिशनल लहंगा चाहती थीं, जिसमें मॉर्डन ब्लाउज हो. पूरा सेट तैयार करने के लिए हमें करीब सात महीने का वक्त लगा. इसे तैयार करने के लिए हमने 300 से ज्यादा घंटे लगाए. 


रिपोर्ट के मुताबिक, लहंगा प्योर रॉ सिल्क से तैयार किया गया था जिसका शेड रेड था. इसमें गोल्ड का काम किया गया. ट्रेडिशनल जरदोजी टेकनिक के जरिए इसे ब्लेंड किया गया था. यही नहीं, आयरा ने डिजाइनर से तीन डिजाइन लिए थे वेडिंग फंक्शन के लिए. 


फंक्शन्स में कैसा रहा आयरा का लुक?
बता दें कि तीन जनवरी को नुपुर के साथ आयरा ने मुंबई में शादी रजिस्टर कराई थी. उस दौरान आयरा ने कस्टम वेलवेट ब्लाउज का पेयर पहना था जोकि हैरम पैंट के साथ मैच था. मेहंदी लुक के लिए आयरा ने कस्टम फ्लोर लेंथ ड्रेस पहना था. संगीत के दौरान वेलवेट लहंगा पेयर पहना हुआ था. 


रिसेप्शन में कौन-कौन हुआ शामिल
आयरा-नुपुर के रिसेप्शन में कई हस्तियां शामिल हुईं. नीता-मुकेश अंबानी के अलावा सलमान खान, शाहरुख खान-गौरी खान, हेमा मालिन, राज ठाकरे भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. साथ ही धमेंद्र, जया बच्चन, रेखा, सायरा बानो, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर भी शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें- Ira-Nupur Reception: आयरा खान के रिसेप्शन से क्यों गायब रहीं आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव? सामने आई बड़ी वजह