Meena Kumari had an accident during the shooting of Baiju Bawra: बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) ने कई सालों तक हिंदी सिनेमा और दर्शकों के दिलों पर राज किया था. उनकी खूबसूरती और अदाकारी के लोग कायल हुआ करते थे. वहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर भी मीना कुमारी (Meena Kumari) काफी चर्चा में रहा करती थीं. वहीं, उनकी फिल्म 'बैजू बावरा' (Baiju Bawra) की शूटिंग के वक्त मीना कुमारी (Baiju Bawra) की जान बाल-बाल बची थी. ये फिल्म साल 1952 में रिलीज़ हुई थी. आपको बता दें कि फिल्म 'बैजू बावरा' के लिए मीना कुमारी (Baiju Bawra) को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी दिया गया था. 






वहीं, फिल्म 'बैजू बावरा' में एक सीन था, जिसमें मीना कुमारी नाव चलाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीन को शूट करते वक्त बड़ी-बड़ी लहरें आ गई और एक्ट्रेस बोट से गिर गई थीं. तब मीना कुमारी लगभग डूब ही गई थीं, लेकिन फिल्म की टीम ने आखिरी वक्त में आकर उन्हें बचा लिया था. वैसे, इसके बाद भी मीना कुमारी कई हादसों का शिकार रहीं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार मुंबई और महाबलेश्वर के रास्ते में ट्रेजेडी क्वीन का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद मीना कुमारी को बहुत दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा था. इसी एक्सीडेंट में उनकी बाएं हाथ की उंगली भी टूट गई थी.  






आपको बता दें कि इसी वजह से अक्सर मीना कुमारी अपना बायां हाथ साड़ी के पल्लू या दुपट्टे से छिपाकर रखती थीं. वहीं, उन्होंने 4 साल की छोटी सी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे वो फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बन गई थीं. वो अपने करियर में जितनी कामयाब रही, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही अकेलेपन में गुज़री थी. 


यह भी पढ़ेंः


Watch: बगीचे में लहराती हुई आईं Monalisa, एक्ट्रेस की अदाएं देख आप भी कहेंगे- यहां फ्लावर नहीं फायर है..


Watch: श्वेता बच्चन को अपनी भाभी Aishwarya Rai की इस हरकत से है नफरत, बोलीं- वो कभी मुझे...