Bollywood Horror Movies Releasing This Year: बॉलीवुड (Bollywood) में हमेशा से ही हॉरर फिल्मों (Horror Movies) का बोलबाला रहा है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में निर्देशक श्याम रामसे (Shyam Ramsay) को हॉरर सिनेमा (Horror Cinema) का जनक माता जाता है. बॉलीवुड में रामसे ब्रदर्स के बाद कई भूतिया फिल्में बनीं, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आईं और सुपरहिट भी साबित हुईं.


दर्शकों को इनमें से तो कुछ फिल्मों ने इतना डराया कि सपनों में भी लोगों को इनके किरदार दिखाई देने लगे थे.  इस लिस्ट में महल, रात, वीराना, राज 1920 भूत, डरना मना है, भूल भूलैया, स्त्री और रूही जैसी फिल्में शामिल हैं. इस साल भी हॉरर फिल्मों का ये सिलसिला जारी रहने वाला है. इस साल बॉलीवुड (Bollywood) में कुछ जबरदस्त हॉरर फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.






Bhool Bhulaiyaa 2


साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म जबरदस्त सुपरहिट भी साबित हुई थी. अब 14 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. वहीं कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 के सीक्वल में दिखाई देंगे.  इस साल मार्च में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.






भेड़िया (Bhediya)


कृति सेनन और वरुण धवन की जोड़ी भी इस साल दर्शकों को डराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भेड़िया का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ तो वरुण दर्शकों को डराने में कामयाब साबित हुए. ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी. फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है.






फोन भूत (Phone Bhoot)


अपकमिंग हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है फोन भूत. इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर को देख ऐसा लग रहा है कि ये दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाने में भी कामयाब साबित होगी.






काकुडा (Kakuda)


पहली बार सोनाक्षी सिन्हा किसी हॉरर कॉमेडी फिल्म में दिखाई देने वाली है. हाल ही में उन्होंने काकुडा की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में सोनाक्षी के संग रितेश देशमुख और साकिब सलीम दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.






रॉकेट गैंग (Rocket Gang)


हॉरर कॉमेडी फिल्म रॉकेट गैंग से मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को-सीजर के बॉस्को लेस्ली मार्टिस अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ये फिल्म डांस-हॉरर-कॉमेडी जॉनर की है. मेकर्स के अनुसार ये ये देश की पहली फिल्म है जो रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी फॉर्मेट में शूट किया गया है.


ये भी पढ़ें :- क्या Ajay Devgn बनाने जा रहे हैं Singham 3? वीडियो में फैंस को दे दिया ये हिंट


ये भी पढ़ें :- Name The Star: मां के संग खेल रहा ये बच्चा आज है बॉलीवुड का पॉपुलर एक्टर, पत्नी-बेटी भी हैं टॉप की एक्ट्रेस