Neena Gupta Beautiful Photo From Utsav Movie: नीना गुप्ता (Neena Gupta) बॉलीवुड की चर्चित और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. 80 के दशक की एक्ट्रेस ने फिल्म 'साथ साथ' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और आज भी वो अपने शानदार अभिनय के जरिए बॉलीवुड में पूरी तरह से एक्टिव हैं. इसी बीच नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) अपनी मां की एक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर नीना गुप्ता (Neena Gupta) की फिल्म 'उत्सव' की है. मसाबा अपनी मां के इस लुक को देखकर हैरान हैं तो वहीं फैंस भी नीना गुप्ता की खूबसूरती से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
नीना गुप्ता की अनसीन फोटो:
मसाबा गुप्ता पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और वो नीना गुप्ता और विव रिचर्ड की बेटी हैं. नीना और विव का तलाक हो चुका है. आपको बता दें नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आज भी इस एक्ट्रेस के अभिनय के लोग मुरीद हैं. नीना गुप्ता ने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी खूब काम किया है. 'खानदान', 'यात्रा', 'जुनून', 'कहने को हमसफर है' और 'पंचायत' उनके कुछ पॉपुलर धारावाहिक हैं.
बॉलीवुड फिल्मों में अब भी सक्रीय हैं नीना गुप्ता:
नीना गुप्ता (Neena Gupta) आखिरी बार साल 2021 में रणवीर सिंह की फिल्म '83' में नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं 'बधाई हो', 'मुल्क', 'नजर', 'जज्बात', 'स्वर्ग', 'मंडी' और 'गांधी' जैसी फिल्मों में भी नीना नजर आ चुकी हैं.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज भी बॉलीवुड फिल्मों में पूरी तरह से एक्टिव हैं. उनके अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म 'गुड बाय', 'ग्वालियर' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. नीना गुप्ता अपने शानदार अभिनय के दम पर कई पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: