Allu Arjun and Rashmika Mandanna Film Pushpa: The Rule: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) की सफलता के बाद अब फिल्म का अगला पार्ट बनने जा रहा है, जिसका नाम है ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule). फिल्म चर्चा में बनी हुई है और दर्शक भी इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की माने तो फिल्म डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) इसकी कहानी को फाइनल टच दे रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग सितंबर 2022 से शुरू होगी. फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार, पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule) में साउथ एक्टर मक्कल सेलवन विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की एंट्री होगी और वह फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे. खबरों की माने तो विजय सेतुपति को फिल्म में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा जाएगा. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
फिल्म में पहले से ही अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, जगदीश, अजय घोष, सुनील और अनसूया जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. अब ऐसे में विजय सेतुपति की फिल्म में एंट्री की खबर से फैंस काफी खुश हैं. अगर यह खबर सच हुई तो फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर होगी.
ऐसी होगी पुष्पा 2 की कहानी
फिल्म के पहले भाग में दिखाया गया था कि, पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन की शादी रश्मिका मंदाना (श्रीवल्ली) के साथ हो जाती है. उधर अल्लू ने पुलिस ऑफिसर एस.पी. भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) से दुश्मनी मोल ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इसकी अगली कड़ी में दिखाया जाएगा कि पुष्पा ने लाल चंदन लडकड़ियों का बिजनेस भारत से बाहर भी कई देशों में फैला लिया है. फिल्म में पुष्पा और भवंर सिंह के बीच जोरदार टक्कर को दिखाया जाएगा.
पुष्पा:द राइज को साउथ के साथ ही हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी से लेकर इसके डायलॉग भी खूब चर्चा में रहे. पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर 365 करोड़ की कमाई की थी. इसमें से लगभग 100 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन की हुई थी.
ये भी पढ़ें - Pushpa The Rule का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कब से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
FIR Against Allu Arjun : मुसीबत में 'पुष्पा राज' अल्लू अर्जुन! इस वजह से एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR