Emraan Hashmi Film: ‘सीरियल किसर (Serial Kisser)’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बेहतरीन फिल्म, शानदार गाने और रोमांटिक सीन्स देने के लिए जाने जाते हैं. और इस वजह से ही उनकी फैन फॉलोइंग भारत के बाहर दूसरो देशों में भी है. जिसका एक नज़ारा उनकी एक फिल्म के रिलीज़ पर देखने को मिला था जब पाकिस्तान में उनकी फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे.


इस फिल्म से जुड़ा है किस्सा


ये किस्सा साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जन्नत (Jannat) से जुड़ा हुआ है. जो सुपरहिट रही थी. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बूकि के रोल में नज़र आए थे. उनके अपोज़िट एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chuhan) थीं. वहीं दोनों की लव स्टोरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में एक सीन है जहां पर इमरान सोनल को अपने प्यार का इज़हार करते हैं, और इस सीन का आज भी एक अलग ही फैन बेस है.


पाकिस्तान में मची थी भगदड़


भारत में धमाल मचाने के बाद जब ‘जन्नत (Jannat)’ पाकिस्तान में रिलीज़ हुई तो वहां भी इसे काफी शानदार रिस्पांस मिला था. बताया जाता है कि लाहौर में इस फिल्म को लेकर आलम ये था कि इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी और भगदड़ का माहैल हो गया था. बहरहाल, फिल्म को रिलीज़ हुए कई साल बीत गए हैं लेकिन लोगों के दिलों में इसके गाने, सीन्स और इमरान का अंदाज़ आज भी बसा हुआ है.


फिल्म से छा गए थे इमरान


इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्म ‘फुटपाथ’ के ज़रिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘मर्डर’ और ‘गैंग्स्टर’ जैसी कई फिल्मों में नज़र आए. हालांकि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन जैसे ही उनकी फिल्म जन्नत रिलीज़ हुई, यहां से वो छा गए. और उनके करियर को अलग ही ग्रोथ मिला.


ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant का खुलासा, एक्स हस्बैंड Ritiesh की वजह से करना चाहती थी सुसाइड


Akshay Kumar Secret Stories : अक्षय कुमार ने लगातार 14 फिल्में दी थीं फ्लॉप, अब इस वजह से करते हैं बॉलीवुड पर राज