Manushi Sacrifices 15 Nights Of Sleep For Tehran: मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर को फिल्मी दुनिया में आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. उन्होंने इसी साल अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं पाई, लेकिन मानुषी के काम को हर किसी ने नोटिस किया. अपनी खूबसूरती के अलावा कम समय में ही एक्टिंग से भी उन्होंने अपनी पहचान बना ली है. वहीं अब उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि मानुषी काम को लेकर बेहद समर्पित हैं.


15 रातों की नींद छोड़कर मानुषी ने की शूटिंग 
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तेहरान (Tehran) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है. वहीं इसे लेकर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म का काम खत्म करने के लिए वह लगातार अपने फ्रंट फुट पर हैं. फिल्म की शूटिंग की वजह से वह 15 रातों तक नहीं सो पाई थीं. उनके मुताबिक, वह 15 दिन से अपने आराम को छोड़कर लगातार काम पर ही फोकस कर रही थीं.


तेहरान में होगा मानुषी का अलहदा अंदाज
फिल्म तेहरान की शूटिंग सितंबर के महीने में शुरू हुई थी. इसे स्कॉटलैंड के ग्लासगो, भारत के मुंबई और दिल्ली में शूट किया गया है. फिल्म के लिए लगातार कई नाइट शूट्स भी किए गए हैं, जिस वजह से एक्ट्रेस को दिन रात काम करना पड़ा. ऐसे में उम्मीद है कि मानुषी किसी अहम रोल को निभाती नजर आएंगी. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जो सत्या घटना पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए मानुषी ने इसे काफी मजेदार बताया.


उन्होंने कहा, मैंने हर दिन कुछ नया सीखा है. ये मेरे करियर का पहले लॉन्ग टाइम नाइट शेड्यूल था, जिसे मैंने काफी एन्जॉय किया. इसके अलावा मानुषी ने डायरेक्टर अरुण गोपालन और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के अलावा अपने को-एक्टर जॉन अब्राहम का भी शुक्रिया अदा किया है.


यह भी पढ़ें- Tusshar Kareena: तुषार कपूर ने बताया डेब्यू फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा, कहा- 'मैंने करीना का घंटो इंतजार किया'