When Tusshar Kapoor Waited For Kareena: बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा से ही गर्म रहा है. कई बार कहा गया है कि इंडस्ट्री में बाहर से आए कलाकारों के मुकाबले स्टार किड्स को आसानी से फिल्मों में मौका मिल जाता है. उन्हें स्ट्रगल नहीं करना पड़ता. इस मुद्दे पर फिल्म जगत के कई सितारे अपनी बात रख चुके हैं. हालांकि, स्टार किड को मिलने वाली तवज्जो को लेकर एक्टर तुषार कपूर का कुछ और ही मानना है, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में खुलकर बात की है.
हर स्टारकिड के लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाया जाताजैसा कि सभी जानते हैं, तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) दिग्गज और मशहूर अभिनेता जीतेंद्र (Actor Jitendra) के बेटे हैं, जो अपने जमाने के मशहूर स्टार रहे हैं. उनकी बहन एकता कपूर भी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें स्टारकिड होने का कभी कोई फायदा नहीं मिला. तुषार कपूर का मानना है कि हर स्टारकिड के लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाया जाता है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में एक वाकाये का जिक्र किया है.
डेब्यू फिल्म में अपनी को-स्टार के लिए घंटो इंतजार करते थे एक्टरतुषार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से की थी. इस फिल्म में तुषार के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टारकिड होते हुए एक्टर घंटो करीना के लिए इंतजार करते थे. उन्होंने बताया, 'दूसरी स्टार किड करीना कपूर खान के लिए मुझे 12-14 घंटे इंतजार करना पड़ा था क्योंकि वह तब एक साथ चार फिल्मों में काम कर रही थीं. उनकी पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन करीना की डिमांड तब ऐसी थी कि उन्होंने इतनी फिल्में साइन कर ली थीं'.
तुषार कपूर की फिल्मेंतुषार कपूर पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. वह 2018 में फिल्म 'सिंबा' में नजर आए थे. साल 2020 में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' प्रोड्यूस की थी. इन दिनों वह अपनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मारीच' (Maarrich) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में तुषार कपूर पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं नसीरूद्दीन शाह भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Hema Malini Birthday Special: क्या हेमा मलिनी नॉनवेज खाती हैं? धर्मेंद ने उनका साथ देने के लिए उठाया बड़ा कदम