Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके इस मुकाम तक पहुंचने का सफर काफी दिलचस्प रहा है. मनोज अक्सर अपने स्ट्रगल  के किस्से सुनाते रहते हैं. इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट का किस्सा शेयर किया. जब मनोज अपनी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट में फ्री शराब मिलने पर बेहिसाब शराब पीने लगे और फिर जो हुआ वो जानकर शायद आप चौंक जाएं.

देश से बाहर पहली बार पेरिस गए थे मनोजमनोज बाजपेयी ने पहली बार देश से बाहर पेरिस के सफर पर निकले थे. थिएटर करने के दौरान वो एक एक्सचेंज प्रोग्राम का हिस्सा बनने जा रहे थे. ऐसे में जब उन्हें पहली बार फ्लाइट से सफर करने का मौका मिला तब वो काफी एक्साइटेड थे. ये एक्साइटमेंट तब और बढ़ गया जब उन्हें पता चला कि उन्हें फ्लाइट में फ्री में शराब सर्व की जा रही है.  

फ्री शराब मिलने पर मनोज ने पी ली थी ज्यादा शराबमनोज बाजपेयी ने उस किस्से को याद करते हुए बताया, 'जब मैं थिएटर कर रहा था, तब मैं पेरिस गया था, वह मेरी पहली इंटरनेशनल ट्रिप थी. फ्लाइट के दौरान, मैंने शराब बिल्कुल नहीं ली थी, क्योंकि मुझे लगा कि वो मुझसे इसके लिए पैसे लेंगे और मेरे पास पैसे नहीं थे! थिएटर की वजह से मैं वहां एक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जा रहा था तो वहां जाने के बाद मुझे पता चला कि वे इसे मुफ्त में देते हैं. वापस आते समय इतनी शराब पी ली कि बेहोश होकर गिर पड़े! मैंने बहुत पी ली थी!'

कभी चॉपस्टिक से खाना नहीं खाते मनोज!मनोज बाजपेयी ने अपनी पहली पेरिस ट्रिप का किस्सा याद करते हुए बताया कि वो जब यूरोप गए तो उन्हें कई नई चीजें मिलीं. जिसमें चॉपस्टिक से कैसे खाना खाते हैं ये भी शामिल था. मनोज ने भी चॉपस्टिक से खाना खाने की कोशिश की, हालांकि वो इसमें फैल हो गए. कई बार कोशिश करने के बाद भी मनोज चॉपस्टिक से खाना नहीं सीख पाए. इसके बाद गुस्से में मनोज ने इसके बाद कभी कोशिश नहीं की.

यह भी पढ़ें: 'किसी का भाई किसी की जान' फेम शहनाज गिल हैं इस बड़ी यूनीवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएट