Sharvari Wagh In YRF Universe: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स इस समय इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. इसी के साथ सलमान खान, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और कई स्टार्स इसका हिस्सा बन चुके हैं. वहीं आने वाले सालों में स्पाई यूनिवर्स की बिरादरी और बढ़ने वाली है. इन सबके बीच आदित्य चोपड़ा YRF के होमग्रोन टैलेंट शरवरी वाघ को वाईआरएफ के अगले बड़े प्रोजेक्ट में ले सकते हैं.


वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी शरवरी वाघ
 पिंकिवला की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा शरवरी को ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पेश करने के लिए तैयार हैं. इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि आदित्य चोपड़ा को लगता है कि शरवरी को स्पाई यूनिवर्स से इंट्रोड्यूस कराने का ये सही समय है. सूत्र ने कहा, “शरवरी को वाईआरएफ सिस्टम के भीतर सालों से तैयार किया गया है जिसने लगातार सुपरस्टार का प्रोडक्शन किया है. आदि को शरवरी के टैलेंट पर विश्वास है और वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं.”


आदित्य ने शरवरी को YRF स्पाई यूनिवर्स में क्यों किया शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे कहा,” “आदि को लगता है कि दर्शकों को ये सिग्नल देने का सही समय है कि एक नए स्टार का जन्म होना तय है. यही वजह है कि उन्होंने शरवरी को अपने पॉपुलर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में शामिल किया है  जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसे देश के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार शामिल हैं. शरवरी इस यूनिवर्स की एक बड़ी फिल्म का हिस्सा होगी और ये अनाउंसमेंट लोगों के होश उड़ा देगी. ”रिपोर्ट के मुताबिक स्रोत ने आगे बताया, “शरवरी भी एक एक्शन से भरपूर फिल्म में डेब्यू करने के लिए तैयार है. वह एक्शन मोड में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है."


YRF स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्में कौन सी हैं
YRF स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों में ‘टाइगर 3’, ‘वॉर 2’ और ‘टाइगर v/s पठान’ शामिल हैं. कई अन्य फिल्में भी आने वाली हैं  और कई फिल्मों की टाइमलाइन पर ऑफिशियली अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-R Madhavan के बेटे वेदांत ने 5 गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया देश का मान, एक्टर ने शेयर की ये खास पोस्ट