The Education Of Shehnaaz Gill: बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों शहनाज गिल अपनी आने वाली मूवी 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के तमाम चाहने वालों को उनकी इस फिल्म (Movie) का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी कातिलाना अदाएं दिखाने को तैयार शहनाज गिल का नाम बीटाउन की काफी पढ़ी-लिखी (Educated) अभिनेत्रियों (Actresses) में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस बेहतरीन अदाकारा (Actress) की एजुकेशन के बारे में सबकुछ.


शहनाज गिल की स्कूलिंग


शहनाज गिल 27 जनवरी 1993 को एक सिख परिवार (Sikh Family) में पैदा हुई हैं. एक्ट्रेस की फैमिली ने उन्हें उनकी स्कूलिंग के लिए डलहौजी हिलटॉप स्कूल (Dalhousie Hilltop School) में पढ़ने के लिए भेजा. शहनाज गिल अपनी पढ़ाई में बहुत ही शानदार स्टूडेंट हुआ करती थी.


शहनाज गिल की हायर एजुकेशन
डलहौजी (Dalhousie) से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद शहनाज गिल ने हायर एजुकेशन के लिए पंजाब (Punjab) की लवली प्रोफेशनल यूनीवर्सिटी (Lovely Professional University) का रुख किया. इस शानदार यूनीवर्सिटी से शहनाज गिल ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन (Graduate In Commerce) कर डिग्री हासिल की.


फिल्मों में कदम
अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद पंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपना करियर (Career) बनाने के फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का रुख किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने (Actress) मॉडिलंग में कदम रख दिया. कुछ टाइम के बाद शहनाज गिल को एक म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिल गया. इसके बाद जब एक्ट्रेस ने 'सत श्री अकाल इंग्लैंड (Sat Shri Akaal England)' में काम किया. इस फिल्म में काम करने के बाद शहनाज गिल ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज के टाइम में उनका शुमार बहुत ही जबरदस्त अदाकाराओं में किया जाता है.


'किसी का भाई किसी की जान' फेम Pooja Hegde कितनी एजुकेटेड हैं? जानें एकट्रेस की पढ़ाई के बारे में