सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड सेलेब्स सहित नेताओं, बड़ी हस्तियों और आम लोगों ने दुख व्यक्त किए. लोग उनसे जुड़े वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा एक वीडियो  शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपने आप को फिल्म क्रिटीक कहने वाले कमाल आर खान हैं. वीडियो के पहले हिस्से में वह सुशांत की आलोचना कर रहे हैं, जबकि दूसरे हिस्से में सुशांत को बेहतरीन एक्टर बता रहे हैं और इमोशनल हो रहे हैं.


इस वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत पर कमाल आर खान घड़ियाली आंसू बहा रहा है. यही इसका असली चेहरा है. आज वो अपने झूठे आंसुओं से मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहा है. सच तो ये है कि सुशांत के जिंदा रहते वो उससे डर गया था. केआरके अपने फर्जी बर्ताव से उसकी बेइज्जती कर रहा है. ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है. इस ट्वीट का मनोज बाजपेयी ने समर्थन किया और इसे रीट्वीट किया.


यहां देखिए मनोज बाजपेयी का ट्वीट-





मनोज बाजपेयी ने कहा,'इस मामले में तुम्हारे साथ हूं मिलाप. इंडस्ट्री के जो लोग मेंटोर बनकर इसे सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें अब ये बंद करना चाहिए. कर्म इंतजार कर रहा है.' मिलाप और मनोज बाजपेयी के इस ट्वीट का लोग समर्थन कर रहे हैं. बतां दे किए केआरके इस वीडियो में कहते हैं, 'मेरे ख्याल में एक्टिंग सुशांत सिंह राजपूत को आती नहीं है और एकता कपूर पर फाइन होना चाहिए जिन्होंने उनको एक्टर बनाया है. साजिद नाडियाडवाला जैसे लोगों पर भी फाइन होना चाहिए जो उन्हें 8 करोड़ रुपये देते हैं.'


वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में केआरके सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए कहते हैं, 'अब जब तक दुनिया रहेगी, उसको याद किया जाएगा. जब तक बॉलीवुड रहेगा ये सवाल पूछा जाता रहेगा कि एक लड़के ने सिर्फ 34 साल की उम्र में खुदकुशी क्यों कर ली थी जबकि वह कामयाब भी था. सुशांत मैं आज बहुत दुखी भी हूं और तुम्हें मिस भी कर रहा हूं. मैं तुमसे प्यार करता हूं भाई.'


कोरोना के चलते अजय देवगन की 'मैदान' की रिलीज डेट में बदलाव, अब अगले साल इस दिन होगी रिलीज