देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, आने वाले वक्त में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की रिलीड डेट में बदलाव कर दिया गया है. अजय देवगन स्टारर 'मैदान' भी इनमें से एक है. वर्ल्ड-फुटबॉल पर आधारित ये फिल्म एक स्पोर्ट ड्रामा है. यह आत्मविश्वास और बदलाव की कहानी है. यह अब अगले साल 13 अगस्त 2021 को रिलीज होगी. अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है.


अजय देवगन ने सोशल मीडिया अकाउंट कर लिखा,'साल 2021 स्वतंत्रता दिवस सप्ताह. एक अनकही कहानी जो हर भारतीय को गर्व महसूस करवाएगी. 13 अगस्त को चिन्हित कीजिए. मैदान 2021.' इसके साथ ही अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर का भी शेयर किया है. इस पोस्ट में अजय देवगन ने एक फुटबॉल हाथ में पकड़ा हुआ है और दो फुटबॉल उनके पैर के नीचे हैं, जबकि उनकी टीम उनके पीछे खड़ी हुई दिखाई दे रही है.


यहां देखिए अजय देवगन का इंस्टाग्राम पोस्ट-





फिल्म में अजय देवगन सईद अब्दुल रहीम के किरदार में है, जिन्होंने फुटबॉल को भारत में पॉपुलर बनाया. सईद अब्दुल रहीम 1950 से लेकर 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रहे थे और भारत में फुटबॉल की मौजूदा स्थिति की नींव रखी. फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ प्रियामणि, गजराज राव और मशहूर बंगाली एक्ट्रेस रुद्रानिल घोष हैं फिल्म को अमित आर. शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि जी स्टूडियो, बॉनी कपूर, आकाश चावला और अरुन्वा जॉय सेनगुप्ता प्रोड्यूसर हैं. फिल्म का स्क्रीन प्ले और डायलॉग साइवीन कुदरन और और रितेश शाह ने लिखा है.


प्रियंका चोपड़ा ने याद किए सरोज खान के साथ बिताए पल, बोलीं- 'अब स्वर्ग भी आपकी धुन पर डांस करेगा'