मुम्बई: गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई खूनी झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत और पराक्रम पर अजय देवगन ने एक फिल्म बनाने का आधिकारिक ऐलान किया है. फिलहाल फिल्म के नाम और अन्य जानाकरियों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.


उल्लेखनीय है कि 15 जून को चीनी सैनिकों द्वारा निहत्थे भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया था, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे. 40 से अधिक चीनी सैनिकों के भी हताहत होने की खबर आई थी, लेकिन इस घटना के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक चीनी सरकार ने अपने सैनिकों के मारे जाने को लेकर किसी तरह का आंकड़ा पेश नहीं किया है. लेकिन चीन ने बाद में एक कमांडिंग अफसर के मारे जाने की बात को कुबूल किया था.


इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग एल एलपी द्वारा साझा तौर पर किया जाएगी. क्या इस गलवान घाटी की ऐतिहादिक घटना पर आधारित फिल्म में खुद अजय देवगन भी अभिनय करेंगे और इस फिल्म में और कौन कौन से सितारे नजर आ सकते हैं? इसे लेकर भी फिलहाल कोई फैसला और ऐलान नहीं किया गया है.


अजय देवगन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अभिनेता और फिल्ममेकर अजय देवगन हमेशा से ही लोगों की वीर गाथाओं को सबके सामने लाने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में अजय देवगन ने 'एलओसी : करगिल', 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', 'तान्हाजी:, 'सिंघम' और 'रेड' जैसी फिल्मों में काम किया है और अब वे गलवान घाटी में चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला करने वाले 20 भारतीय सैनिकों की ताकत और शहादत की कहानी को लोगों के सामने लाएंगे.


प्रियंका चोपड़ा ने याद किए सरोज खान के साथ बिताए पल, बोलीं- 'अब स्वर्ग भी आपकी धुन पर डांस करेगा'