Jhalak Dikhhla Jaa Season 11 Winner Manisha Rani:  सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 11 की विजेता मनीषा रानी अपनी जीत के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जीत के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट शेयर करती हैं. पिछले दिनों मनीषा ने फैंस के साथ अपने मुंबई आने से पहले के तीन सपनो के बारे में बात की थी. इस बार एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपना डांस वीडियो शेयर किया है. अब ये डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.


क्या है डांस वीडयो में खास


Manisha Rani Dance Video: मनीषा रानी का ये डांस वीडियो झलक दिखला जा सीजन 11 का ही है. एक्ट्रेस इस वीडियो में मल्लिका शेरावत के हिट ट्रैक 'मय्या' पर डांस परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दे रही हैं. ये गाना साल 2007 में आई फिल्म गुरू का है. मनीषा का ये एनरजेटिक परफॉर्मेंस जजेस को भी खूब पसंद आया था.  मनीशा ने अरेबिक थीम पर इस गाने में बेली डांस किया था.


किसी किसी जगह पर तो मनीषा रानी और उनके कोरियोग्राफर आशुतोष ने कमाल ही कर दिया था. बेली डांंस के कुछ स्टेप्स में मनीषा रानी ने  फिल्म वाली मलिका शेरावत के स्टेप्स को कॉपी किया था. इस वन टाइम विद जीरो रीटेक वाली परफॉर्मेंस के लिए मनीषा ने स्टेज पर खूब तारीफें बटोरी थीं. बता दें इस शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी और उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी. 



इंस्टाग्राम पर हैं 12 मिलियन फॉलोवर्स 


इस वीडियो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- मैं झलक दिखलाजा सीजन 11 का  ये वीडियो अपलोड कर रही हूं क्योंकि ये परफॉरमेंस वीडियो रह गया था और ये मेरा आखिरी जेडीजे परफॉर्मेंस वीडियो होगा. बता दें इंस्टाग्राम पर मनीषा रानी की तगड़ी फैन फॉलोविंग है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 12.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.  इस वीडियो के अपलोड होने के साथ ही इस पर लाइक्स और कॉमेंट्स की बारिश होने शुरू हो गई.


सिर्फ 7 घंटों में इस वीडियो को 2.4 मिलियन लोग देख चुके है. इतना ही नहीं फैंस कॉमेट्स के जरिए एक्ट्रेस से हर रोज एक डांस वीडियो अपलोड करने के लिए कह रहे हैं. एक फैन ने लिखा - आग थी ये परफॉर्मेंस . दूसरे फैन ने एक्ट्रेस मनीषा से  'परम सुंदरी' और 'सामी सामी' ट्रैक पर डांस करने की रिक्वेस्ट की. 


 ये भी पढ़ें: Bollywood Horror Film: 1979 की वो हॉरर फिल्म जिसको देखने के बाद, जेब में हनुमान चालीसा लेकर घूमने लगे थे लोग