Jaya Bachchan Navya Naveli Podcast: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का फिल्म इंडस्ट्री में नाम ही काफी है. बड़े पर्दे पर एक्टर का सिक्का चलता है. अपने आप को इन मुकाम तक पहुंचाने के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है. लेकिन इस दौरान उन्होंने कई चैलेंजेस को भी फेस किया है. लेकिन उनके लिए इस कठिन सफर को जया बच्चन ने उनके लिए कैसे आसान बनाया इसके बारे में जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकॉस्ट शो 'वॉट द हेल नव्या' में बात की है.


जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को कैसे संभाला 


'वट द हेल नव्या' में इस बार जया ने बताया कि कैसे उन्होंने बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन की मदद की थी. एक्ट्रेस ने कहा - पति के बुरे समय में हल्ला मचाने से अच्छा है शांति से उसका साथ देना. एक्ट्रेस ने आगे कहा -' मैंने और अमित ने साथ मिल कर अलग-अलग समय में अलग परेशानिया देखी हैं. हम दोनों ने हमेशा साथ मिलकर जीत हासिल की है'. एक्ट्रेस ने आगे कहा - 'अगर कोई मर्द किसी तकलीफ से गुजर रहा है तो अच्छा होगा कि आप वहां रहो लेकिन शांत रहो. ऐसे में अगर उसे आपकी जरूरत होगी तो वो खुद कह देगा. बार-बार बोल कर हमें उसे इरिटेट नहीं करना चाहिए. आप बस उनके साथ खड़े रहो और उन्हें इस बात का एहसास हो जाएगा कि आप उनके साथ हो'.






क्या हुआ था अमिताभ बच्चन को 


अमिताभ बच्चन की लाइफ में कई बार परेशानियां आई हैं. जिस वक्त एक्टर का नाम बोफोर्स स्कैम में आया था. उस वक्त बॉलीवुड में भी उनकी फिल्में भी फ्लॉप होने लगी थीं. उसी वक्त एक्टर का प्रोडक्शन हाउस एबी कॉर्पोरेशन भी ठप हो गया था. इसकी वजह से अमिताभ बच्चन बैंकरप्ट हो गए थे. उस वक्त को कपल ने एक साथ पार किया. उसके बाद से अब तक अमिताभ बच्चन तरक्की की सीढ़िया चढ़ रहे हैं. 81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक धमाकेदार फिल्म दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 18 साल तक 'रोडीज' के होस्ट बनकर इस एक्टर ने करोड़ों कमाए, आज है हर किसी का फेवरेट स्टार, पहचाना क्या?