Manisha Koirala On Intimate Scene:  संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को लोगों के मिक्स रिव्यू मिले हैं फिर भी कुछ कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इसमें मल्लिका जान का किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला भी हैं. मनीषा ने सीरीज में मल्लिका जान का किरदार निभाया है और जो भी ये सीरीज देख रहा है वो उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. सीरीज में मल्लिका जान का एक इंटीमेट सीन है. जिस पर मनीषा ने चुप्पी तोड़ी है. मनीषा ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत में ये सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था.


बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने अपने इस किरदार और इंटीमेट सीन के बारे में बात की जिसे लेकर इस समय खूब चर्चा चल रही हैं. मनीषा ने कहा- 'मैं नेपाल में थी और गार्डनिंग कर रही थी जब मुझे संजय लीला भंसाली का कॉल आया. उन्होंने कॉल पर कहा- मनीषा तुम्हारे लिए एक अच्छा रोल है, स्क्रिप्ट पढ़ो.मैं बहुत खुश थी. मैंने उनके साथ काम करने का सपना देखना ही छोड़ दिया था.'


इंटीमेट सीन पर मनीषा ने तोड़ी चुप्पी
शेखर सुमन के साथ इंटीमेट सीन के बारे में जब मनीषा से पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'देखिए, संजय जो भी हर छोटी चीजें करते हैं, उसमें एक नया एलिमेंट लाने की कोशिश करते हैं जिसके बारे में हमने नहीं सोचा था और वह ऐसा करते हैं तो इस सीन के बारे में भी जब रिहर्सल चल रही थी तो ये नया रहा होगा.' शेखर सुमन ने पहले इस सीन के बारे में बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि इस सीन को आखिरी टाइम पर चेंज किया गया था.


बता दें शो में शेखर सुमन ने हीरामंडी में नवाब जुल्फीकर का किरदार निभाया है. उनके बेटे अध्य्यन सुमन ने नवाब जोरावर का का रोल प्ले किया है. हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा है. इस शो में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल और फरदीन खान अहम रोल प्ले करते नजर आए हैं.