Ponniyin Selvan 1 Box Office: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की बहुचर्चित फिल्म पौन्नियन सेल्वन 1 इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. ड्रामा पीरियड पौन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. आलम ये है कि साउथ सुपरस्टार विक्रम चियान और बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे तमाम कलाकारों से सजी पीएस-1 लगातार बंपर कमाई करती जा रही है. हिंदी वर्जन में भी पौन्नियन सेल्वन 1 बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ रही है. इस बीच हम आपको पौन्नियन सेल्वन 1 के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देने जा रहे हैं.

पौन्नियन सेल्वन 1 की बंपर कमाई जारी

30 सितंबर को पौन्नियन सेल्वन 1 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के दो सप्ताह बाद भी पौन्नियन सेल्वन 1 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. शुक्रवार को हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मणि रत्नम की पौन्नियन सेल्वन 1 के हिंदी बेल्ट में कमाई के लेटेस्ट आंकड़ो को पेश किया है. तरण की ओर से दी गई जानकारी के हिसाब से- पौन्नियन सेल्वन 1 ने रिलीज के 14वें दिन गुरुवार को 40 लाख रुपये की कमाई की है. जिसकी वजह से फिल्म का कुल हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.87 करोड़ हो गया है. दूसरे सप्ताह में पौन्नियन सेल्वन 1 ने हिंदी भाषा में 5.62 करोड़ की टोटल इनकम की है. वहीं पहले सप्ताह में पौन्नियन सेल्वन 1 का ये आंकड़ा 14.25 करोड़ था. किसी भी पैन इंडिया फिल्म के लिए हिंदी बेल्ट की ये कमाई काफी सफल मानी जाती है. 

वर्ल्डवाइड पौन्नियन सेल्वन 1 ने मचाया धमाल

हिंदी वर्जन में पौन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भले ही आपको कम लग रहे होंगे. लेकिन वर्ल्डवाइड पौन्नियन सेल्वन 1 के कलेक्शन को जानकर यकीनन आप हैरान हो जाएंगे. खबरों के मुताबिक मणि रत्नम की पौन्नियन सेल्वन पार्ट 1 अब तक दुनिया भर में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. ऐसे में फिल्म की नजर बहुत जल्द 400 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर है.

Ankita Lokhande के करवा चौथ सेलिब्रेशन का वीडियो आया सामने, पति विक्की जैन के पैर छूती नजर आईं एक्ट्रेस