Pathaan And Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser Release Date: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं. दोनों की फिल्में इन दिनों खूब चर्चा में हैं. 'पठान' (Pathaan) से जहां एसआरके (SRK) कमबैक करने जा रहे हैं तो वहीं 'भाई जान किसी की जान' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच खबर आ रही है कि दोनों की फिल्मों के टीजर का जबरदस्त क्लैश आपको जल्द देखने को मिलेगा. कब और कहां चलिए आगे बताते हैं आपको. 


सलमान-शाहरुख की महा भिड़ंत:
आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के दौरान क्रिकेट के मैदान में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी तो वहीं बॉलीवुड के दोनों खान के बीच भी टक्कर देखने को मिलेगी. भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन यानी 23 अक्टूबर को ही दोनों की आगामी फिल्म 'पठान' और 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर रिलीज होगा. 


पठान और किसी का भाई किसी की जान का टीजर:
आपको बता दें, सलमान और शाहरुख एक दूसरे की फिल्म में कैमियो रोल भी प्ले करते दिखाई देंगे. शाहरुख ने जहां 'पठान' की शूटिंग खत्म कर ली है तो वहीं सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें 'पठान'  फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.  25 जनवरी, 2023 को ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. 


वहीं, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka bHai Kisi Ke Jaan) में वेंकटेश दग्गुबाती, राम चरण, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल  पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी जैसे कलाकार दिखाई देंगे. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 


ये भी पढ़े:


Ankita Lokhande के करवा चौथ सेलिब्रेशन का वीडियो आया सामने, पति विक्की जैन के पैर छूती नजर आईं एक्ट्रेस


Aamir Khan- Kiara Advani के एड से पहले इन विज्ञापनों पर हो चुके हैं बवाल, सेलेब्स को सोशल मीडिया पर जमकर किया गया था ट्रोल