Kantara IMDB Ratings: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की मोस्ट अवेडेट फिल्म कांतारा इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है. कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. आलम ये है कि कांतारा (Kantara) ने रिलीज के दो सप्ताह में अपने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है. इतना ही नहीं अब कांतारा ने साउथ मेगास्टार यश (Yash) की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) को भी आईएमडीबी (IMDB) रेटिंग के मामले में पछाड़ दिया है. इसके साथ की क्रिटिक्स की ओर से फिल्म कांतारा को काफी सराहना मिल रही है.


कांतारा ने दी केजीएफ 2 को मात
डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में जी तोड़ मेहनत की है. इसका अंदाजा आप कांतारा की ताबड़तोड़ कमाई के माध्यम से आसानी ले लगा सकते हैं. बात की जाए कांतारा की ताजा आईएमडीबी (IMDB) रेटिंग की, तो वह फिलहाल 9.5 बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है. ऐसे में मौजूदा समय के आधार पर कांतारा केजीएफ 2 से आगे निकल गई है. हालांकि आने वाले समय में कांतारा की आईएमडीबी रेटिंग में काफी फेरबदल देखने को मिलेगा. लेकिन रिलीज के दो हफ्तों में कांतारा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सब को हैरान किया है. मणि रत्नम की पौन्नियन सेल्वन 1 और सुपरस्टार ऋतिक रोशन-सैफ अली खान विक्रम वेधा के साथ 30 सितंबर को रिलीज हुई कांतारा ने कन्नड़ भाषा में कमाल की कमाई की है.


हिंदी में रिलीज हुई कांतारा 


दरअसल कांतारा (Kantara) को कन्नड़ भाषा के बाद अब 14 अक्टूबर को हिंदी और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है. मजह 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 70 करोड़ से ज्यादा से की कमाई की है. ऐसे में कम बजट की कांतारा को अब सुपरहिट कहा जा सकता है. इसके साथ ही हिंदी में रिलीज होने के बाद कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिलेगा.


Ankita Lokhande के करवा चौथ सेलिब्रेशन का वीडियो आया सामने, पति विक्की जैन के पैर छूती नजर आईं एक्ट्रेस