Malaika Arora Hoodie: मलायका अरोड़ा अपनी हॉट अदाओं और शानदार लुक्स के लिए जानी जाती हैं. मलाइका बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. साथ ही वो पैपराजी के कैमरों में भी अक्सर कैद हो जाती हैं. अब एक्ट्रेस हाल ही में फिर पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं. जहां उन्हें 3 लख रुपए की हुडी पहने स्पॉट किया गया. जिसके बाद वो ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. अब लोग उनकी स्टाइलिश हुडी को 600 रुपए के रेनकोट से कंपेयर कर रहे हैं.

Continues below advertisement

हुडी पहने स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ासोमवार को मलाइका अरोड़ा को ब्लैक एंड व्हाइट हुडी में कैप्चर किया गया. ये इसके साथ मलाइका ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे. साथ ही उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस के साथ पूरा किया. अब मलाइका की इस हुडी का लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. 

क्या है ड्रेस की कीमतमलायका की ओवरसाइज्ड ड्रेस में लांग स्लीव्स थीं साथ ही इसपर मोनोग्राम लोगो भी बना हुआ था. कुछ रिसर्च के बाद हमें पता चला लेबल क्रिश्चियन डायर का था. जिसकी कीमत जानकर हर कोई दंग रह गया. बता दें इस ड्रेस की कीमत 3,32,861 लाख है.

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्समलाइका की इस हुडी को सोशल मीडिया यूजर्स बरसाती से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इतना महंगा भी क्या लेना जो बॉटम लेने के लिए पैसे न बचें.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सैम ऐसा 500 रुपए में रेनकोट आ जाता'. एक यूजर ने कमेंट किया, 'फिर भी अच्छी नहीं लग रही ये.' एक इंस्टा यूजर ने कमेंट किया, 'इतने में किसी की शाद हो जाए.'

यह भी पढ़ें: Then and Now: कभी काली, मोटी, भद्दी कहकर बुलाते थे लोग, काजोल ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन, तस्वीरों में पहचान भी नहीं पाएंगे