Mission Impossible 7: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7, 12 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो गया हैं. खबरें हैं कि फिल्म को इंडिया में भी अच्छी ओपनिंग मिल सकती है. 


एक्टर टॉम क्रूज की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. उनकी दुनिया दीवानी है. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा टॉम की पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स जानने में फैंस काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ पर. 


टॉम क्रूज के अफेयर की लिस्ट काफी लंबी है. उन्होंने जब अपना करियर शुरू किया था, तब उन्होंने मेलिसा गिल्बर्ट को डेट किया था. इसके बाद टॉम ने रेबेका डी मोर्ने को भी डेट किया था. उनका रिलेशनशिप काफी खबरों में रहा था. हालांकि, 2 साल बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था. 


अमेरिकन सिंगर Cher संग भी टॉम के अफेयर की खबरें आई थीं.


टॉम ने की तीन शादियां
 
टॉम ने एक्ट्रेस मिमी रॉजर्स के साथ शादी की थी. वो 1987 मिले थे और इसके एक साल बाद उन्होंने शादी कर ली थी. लेकिन 2 साल बादी ही उन्होंने तलाक ले लिया था.


इसके बाद टॉम ने अमेरिकन-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस निकोल किडमैन संग 1990 में शादी की. उन्होंने द बच्चों को गोद भी लिया था. हालांकि, 2001 में तलाक ले लिया. उनका रिलेशनशिप काफी खबरों में रहा था. उनका तलाक अच्छे नोट पर नहीं हुआ था.


टॉम और निकोल के अलग होने के बाद टॉम ने पेनेलोप क्रूज को डेट किया था. हालांकि, वो अपने डेटिंग की खबरों को नकारते नजर आए. 2004 में उनके ब्रेकअप की भी खबरें आईं.


वहीं Nazanin Boniadi ने टॉम क्रूज ने एक साल तक डेट किया था. उन्होंने 2004 से 2005 कर डेट किया था. टॉम और Katie Holmes ने 2006 में शादी की थी. हालांकि, कपल 2012 में अलग हो गया था.


टॉम ने हेली ऐटवेल को भी डेट किया. 2021 में दोनों को साथ में कई जगहों पर स्पॉट किया गया था. हालांकि, हेली ऐटवेल ने इन खबरों को आधारहीन बताया है. और अब टॉम क्रूज सिंगल हैं.


ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के Jawan को मिलेगी 50 करोड़ की बंपर ओपनिंग, प्रीव्यू रिलीज होते ही जानिए किसने किया बड़ा दावा