नई दिल्ली: आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें लगातार तारीफें भी मिल रही हैं. फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कश्मीर की वादियों में अपने शूटिंग के अनुभव के बारे में बता रही हैं.


वीडियो की शुरुआत में मेघना अपने पिता गुलजार के साथ बैठीं नजर आ रही हैं और अपने खूबसूरत लम्हों के बारे में बात कर रही हैं. इसी दौरान वो बताती हैं कि कश्मीर में फिल्म की शूटिंग करना इतना आसान नहीं था लेकिन एक खूबसूरत अनुभव था. वहीं, फिल्म में पाकिस्तानी का किरदार निभा रहे विक्की कोशल बताते हैं कि उन्हें तो कश्मीर से प्यार हो गया है. कश्मीर में शूटिंग के बाद अब जब कभी वो उन बीते दिनों को याद करते हैं तो दीवाने से हो जाते हैं. उन्हें उस दौर में खींची गई तस्वीरें देखते हैं तो वो पुरानी यादों में खो जाते हैं.


कश्मीर में शूटिंग के दिनों को याद करते हुए आलिया बताती हैं कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग जहां की थी वहां पर फोन में नेटवर्क बहुत कम आते थे. इसी वजह से बहुत ज्यादा अपने फोन में व्यस्त नहीं थे और सब बस वहां की खूबसूरत वादियों और पहाड़ों को देखते रहते थे.

आपको बता दें कि  इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार है जिन्होंने इससे पहले 'तलवार' फिल्म को डायरेक्ट किया था. 'राजी' को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने 'कॉलिंग सहमत' नामक उपन्यास लिखा. ये फिल्म राज़ी भी उसी पर आधारित है.