नई दिल्ली : फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर खान का दूल्हा बनने का सपना देख रहे सुमित व्यास अब असल जिंदगी में सात फेरे लेने की तैयारियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुमित व्यास अपनी कथित गर्लफ्रेंड एकता कौल से जल्द शादी कर सकते हैं. स्टार प्लस के शो 'मेरे अंगने में' में रिया के किरदार के लिए जानी जाने वाली एकता ने कुछ वक्त पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी में कोई बेहद खास शख्स है और जल्द ही उससे शादी कर सकती हैं. हालांकि उस वक्त एकता ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वो खास शख्स आखिर हैं कौन और वो कब उससे शादी करेंगी. अब खबरों का बाजार गर्म है कि वो शख्स और कोई नहीं बल्कि सुमित व्यास हैं और वो जल्द एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने को तैयार हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि सुमित और एकता सितंबर में शादी कर सकते हैं. फिलहाल सुमित अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं. जहां एक तरफ वो 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर खान के साथ इश्क लड़ाते नजर आने वाले हैं तो 'हाई जैक' में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि सुमित व्यास ने साल 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी और कई टीवी धारावाहिकों में काम किया. लेकिन साल 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में निभाए उनके किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई. इसके बाद वो कई वेब सीरीज में भी काम करते नजर आए. साल 2016 में आए कॉमेडी नाइट्स बचाओ ने उनके करियर को एक नई उड़ान दी.