Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' को लेकर लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सीबीएफसी ने सिद्धार्थ आनंद की इस एरियल एक्शन फिल्म को यूए सर्टिफिक्ट दे दिया है. 


'फाइटर' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
लेकिन CBFC ने फिल्म के कुछ सीन्स को हटाने की मांग भी की है. दरअसल, फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के इंटीमेट सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ती जताई है और फिल्म से सेक्सुअल सजेस्टेड विजुअल्स को हटाने के लिए कहा है. इतना ही नहीं, सेंसर बोर्ड ने कुछ आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट करने की भी बात कही है. इन सभी बदलावों के साथ फिल्म 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी. 


वहीं फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो धड़ल्ले से फिल्म की टिकटें बिक कर रही हैं. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट मुताबिक  "फाइटर" ने एडवांस बुकिंग में अब तक 3.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 


पहली बार दीपिका-ऋतिक
वहीं पर्दे पर पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. बता दें कि फिल्म की कहानी इंडियन एयरपोर्स के फायइटर पायलट्स पर बेस्ड है, जिसमें ऋतिक एक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में दिखेंगे. तो वहीं दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ ​​मिन्नी के किरदार में नजर आएंगी.


अनिल कपूर की बात करें तो फाइटर में वह एक कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के दमदार रोल में दिखेंगे. बता दें कि फिल्म में ऋतिक, दीपिका के अलावा करण सिंह ग्रोवर भी एयर फोर्स पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. 


दमदार है फिल्म का ट्रेलर
वहीं हाल ही में फिल्म के दमदार ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के ट्रेलर के अलावा फाइटर के गानें भी लोगों को खूब पसंद आए हैं. हाल ही में  फिल्म का थीम सॉन्ग 'हीर आसमानी' जारी किया गया था, जो जोश और जज्बे से भरपूर है. वहीं 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म से लोगों को कई उम्मीदें हैं. बता दें कि फिल्म का रन टाइम 166 मिनट होगा. 



ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 से एविक्ट हुए अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन! यूजर्स बोले- टॉप 5 में होना डिजर्व करते थे