Maidaan Vs BMCM Box Office Collection Day 29: बॉक्स ऑफिस पर काफी टाइम से मायूसी पसरी है. पिछली रिलीज तमाम फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं और मेकर्स के कोरोड़ों रुपये डूब चुके हैं. खासतौर पर अक्षय-टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ साल 2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई हैं. इन फिल्मों को रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है और ये 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं. चलिए जानते हैं ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 29वें दिन कितना कलेक्शन किया है?




बड़े मियां छोटे मियां ने रिलीज के 29वें दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की पिछली कईं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. दोनों ही एक्टर्स को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया और ये फिल्म कमाई के मामले में फुस्स साबित हो गई. रिलीज के लगभग एक महीना हो जाने के बाद भी अली अब्बास जफर के डायरेक्श्नल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. फिल्म की हालत इतनी बुरी है कि ये जल्द ही पर्दे से उतरती नजर आ रही हैं.


‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई की बात करें तो इसका पहले हफ्ते का कलेक्शन 49.9 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते की कमाई 8.6 करोड़ और तीसरे हफ्ते का कारोबार 3.9 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है और इसने चौथे मंडे 25 लाख, चौथे मंगलवार भी 25 लाख और चौथे बुधवार को भी 25 लाख की हगी कमाई की. वहीं अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के 29वें दिन यानी चौथे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 29वें दिन 20 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का 29 दिनों का कुल कलेक्शन अब 64.70 करोड़ रुपये हो गया है.


‘मैदान’ ने रिलीज के 29वें दिन कितना किया कारोबार?
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ही नहीं अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ भी दर्शकों को रास नहीं आई. हालांकि फिल्म की कहानी और अजय देवगन की एक्टिंग की क्रिटिक्स और ऑडियंस ने जमकर तारीफ की बावजूद इसके ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में सफल नहीं हो पाई. बता दें कि ‘मैदान’ फुटबॉल के महान कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर बेस्ड है लेकिन ये बायोग्राफिकल ड्रामा दर्शकों को लुभा नहीं पाई.


फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने रिलीज के पहले हफ्ते में 28.35 करोड़, दूसरे हफ्ते में 9.95 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 7.3 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है और इसने चौथे मंडे 45 लाख, चौथे मंगलवार 50 लाख और चौथे बुधवार 45 लाख का कलेक्शन किया. अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे गुरुवार यानी 29वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के 29वें दिन यानी चौथे गुरुवार को 40 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘मैदान’ की 29 दिनों की कुल कमाई अब 50.20 लाख रुपये हो गई है.  


और पढ़ें: संगीत सिवन के अंतिम संस्कार में पहुंचे फरदीन खान समेत ये सितारे, 'यमला पगला दीवाना 2' डायरेक्टर को दी नम आखों से विदाई