एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना आसान नहीं होता है. हर कोई एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले कड़ी मेहनत करता है. कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले कई तरह के काम किए हैं. कुछ ने इंजीनियरिंग की तो कुछ अपनी आर्मी की नौकरी छोड़कर आए. ऐसी ही एक्ट्रेस है जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक वीडियो जॉकी थी. बाद में उन्होंने टीवी सीरियल्स में काम करके लोगों का दिल जीता. लोगों के दिल में वो ऐसी छा गई कि सीधे शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया.


इतना इंट्रोडक्शन देने के बाद भी आप नहीं पहचान पाए? कोई बात नहीं अब हम आपको बता देते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की. माहिरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे साल 2006 में की थी.


बोल से किया एक्टिंग डेब्यू
माहिरा खान ने अपना एक्टिंग डेब्यू सोशल फिल्म बोल से किया था. इसके बाद वो पाकिस्तानी सीरियल नीयत में नजर आईं थीं और बस वो  हर जगह छा गई थीं. माहिरा को पाकिस्तानी सीरियल में खूब पसंद किया गया था. माहिरा सीरियल हमसफर के लिए आज भी जानी जाती हैं.  उनका किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था. माहिरा उसके बाद से आज भी पाकिस्तानी सीरियल्स में एक्टिव हैं.


शाहरुख के साथ रखा बॉलीवुड में कदम


माहिरा ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ कदम रखा था. वो रईस में शाहरुख के साथ रोमांस करती हुई नजर आईं थीं. इस फिल्म से माहिरा इंडस्ट्री में पॉपुलर हो गई थीं.


दूसरी शादी के बाद जी रही हैं ऐसी जिंदगी
माहिरा खान की पहली शादी अली असकारी के साथ हुई थी. दोनों ने 2007 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और दोनों 2015 में अलग हो गए थे. माहिरा की जिंदगी में अब एक बार और प्यार ने दस्तक दी है. उन्होंने अक्टूबर 2023 में सलीम करीम से शादी की है. शादी के बाद माहिरा एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. वो सोशल मीडिया पर शौहर के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें: ऐसी सादगी देखी कहीं नहीं! 400 करोड़ का मालिक है ये स्टार, घूमता है चप्पलों में, बस-ट्रेन में करता है ट्रैवेल