Maidaan Box Office Collection Day 13: अजय देवगन की इस साल रिलीज हुई हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. इसके बाद लग रहा था कि अजय की दूसरी फिल्म ‘मैदान’ भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करेगी हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही फुस्स हो गई. ‘मैदान’ के बॉक्स ऑफिस नंबर्स काफी निराशाजनक हैं. चलिए यहां जानते हैं अजय देवगन की इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की?


मैदानने रिलीज के 13वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘मैदान’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर काफी बज था हालांकि बडे पर्दे पर दस्तक देने के बाद इस फिल्म को दर्शकों से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ ये फिल्म कमाई के मामले में भी काफी पिछड़ गई है. ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही हैं.


‘मैदान’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 28.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते के दूसरे शनिवार को 2.65 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे संडे ‘मैदान’ ने 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि दूसरे मंडे फिल्म की कमाई में 77.78 फीसदी की गिरावट आई और इसने महद 70 लाख रुपए बटोरे. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 71 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘मैदान’ का 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 37.01 करोड रुपए हो गई है.


13 दिन बाद भी 40 करोड़ नहीं कमाई पाई ‘मैदान’
‘मैदान’ का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल हो चुका है. इस फिल्म को अब सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं. इसी के साथ ये फिल्म चंद लाख भी बमुश्किल कमा पा रही है और रिलीज के 13 दिनों बाद भी ये फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका हाफ सेंचुरी लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है.


बता दें कि ‘मैदान’ फुटबॉल के बेहद फेमस कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. इस फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें: -'ये बहुत भयानक चीज है...', जब बचपन में कपिल शर्मा की मेंटल हेल्थ पर पड़ा बुरा असर, कॉमेडियन ने किया था खुलासा