सलमान की हीरोइन और बिग बॉस की ये एक्स कंटेस्टेंट जल्द कर सकती है शादी!
ABP News Bureau | 18 Jan 2018 01:12 PM (IST)
अब खबर आ रही है कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सलमान खान की हीरोइन भी जल्द शादी कर सकती हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में शादियों का दौर चल रहा है एक के बाद एक किसी ने किसी की शादी की खबरें या फिर शादी की अफवाहें सामने आ ही जाती हैं. अब खबर आ रही है कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सलमान खान की हीरोइन भी जल्द शादी कर सकती हैं. जी हां, इस साल बिग बॉस के दो एक्स कंटेस्टेंट्स शादी कर सकते हैं. ये दोनों और कोई नहीं बल्कि अश्मित पटेल व महक चहल हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे इस स्टार कपल ने बताया कि इसी साल सितंबर तक ये दोनों शादी कर सकते हैं. साथ ही अश्मित ने ये भी खुलासा किया कि ये दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं, लेकिन शादी को लेकर कुछ तय नहीं किया था. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार महक को कॉफी टेबल पर रिंग दी थी और सगाई की थी लेकिन मैं उनसे शादी के लिए पूछना ही भूल गया. सलमान खान से जुड़ी Latest खबरों के लिए क्लिक करें आपको बता दें कि अश्मित पटेल और महक दोनों ही सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और दोनों ही बिग बॉस का हिस्सा रहे हैं. अश्मित बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आए थे वहीं, महक सीजन 5 का हिस्सा रही थीं. महक फिल्म 'वॉन्टेड' में सलमान खान के साथ नजर आईं थी तो वहीं अश्मित फिल्म 'जय हो' में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे. जल्द ही दोनों की फिल्म आ रही है, 'निर्दोष' जिसमें महक और अश्मित के अरबाज खान , मंझरी और मुकुल देव अहम भूमिकाओँ में नजर आएंगे. फिल्म इसी शुक्रवार 19 जनवरी को रिलीज होगी.