Madhuri Dixit On Shriram Nene Birthday: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्ट्रेस की बात की तो उसमें माधुरी दीक्षित का नाम जरूर शामिल होगा. माधुरी दीक्षित अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आए दिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. इस बीच 12 फरवरी यानी आज माधुरी (Madhuri Dixit) अपने हमसफर डॉ श्रीराम नेने (Shriram Nene) का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में पति नेने के बर्थडे के मौके पर माधुरी दीक्षित ने रोमांटिक अंदाज में उन्हें विश किया है. 


माधुरी ने पति नेने को विश किया बर्थडे


माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने की जोड़ी बी टाउन के सबसे बेहतरीन कपल में से एक मानी जाती है. आए दिन सोशल मीडिया के जरिए नेने और माधुरी अपने प्यार की मिसाल लोगों के सामने पेश करते रहते हैं. ऐसे में नेने के जन्मदिन के मौके पर माधुरी दीक्षित की ओर से कोई पोस्ट सामने न आए तो ये मुमकिन नहीं हैं. पति डॉ श्रीराम नेने के बर्थडे के खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में माधुरी ने अपनी और नेने की रोमांटिक तस्वीरों को एक मोशन वीडियो शामिल रखा है.


इस वीडियो को कैप्शन में माधुरी ने लिखा है कि- 'मेरे सोलमेट और बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई. मैं आपकी सभी खुशियों और प्यार की कामना करती हूं. यहां कई और जन्मदिन का रोमांच एक साथ है. मेरे पंखों को हवा देने वाले वास्तव में सिर्फ तुम ही हो. इस तरह से माधुरी ने डॉ नेने को बर्थडे विश करते हुए प्यार लुटाया है.' 






माधुरी और नेने का 23 साल का साथ


साल 1999 में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने डॉ श्रीराम नेने की साथ शादी रचाई थी. अपने एक्टिंग करियर के पीक लेवल पर होने के बावजूद माधुरी के इस तरह से शादी से करने से हर कोई हैरान था, लेकिन डॉ नेने (Shriram Nene) ही वही शख्स हैं, जिनकी बदौलत शादी के बाद भी माधुरी दीक्षित अपने एक्टिंग करियर को जारी रख पाई हैं. बीते साल माधुरी और नेने अपनी शादी के 23 साल पूरे किए हैं. मालूम हो कि माधुरी दीक्षित और डॉ नेन के दो लड़के भी हैं. जिनके नाम अरीन नेने और रेयान नेने हैं.


यह भी पढ़ें- Pathaan BO Collection: शाहरुख की पठान का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 1000 करोड़ क्लब पर टिकी निगाहें