Javed Akhtar On Quit Drinking:  राइटर जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर कई बेहतरीन फिल्में लिखी हैं. 'शोले' और 'जंजीर' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. जावेद ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें शराब पीने की लत सी लग गई थी, लेकिन समय रहते उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया. ये खुलासा खुद जावेद अख्तर ने अरबाज खान के चैट शो द इनविंसिबल्स में किया है.


मैं शराब पीना एंजॉय करता था


जावेद अख्तर ने अरबाज खान के साथ बातचीत में बताया, 'मैं इसलिए पीता था कि मैं एंजॉय करता था. यह एक खुशी थी. मैं किसी गम नहीं डूब रहता था. मगर मुझे एक बात समझ में आई. कॉमन सेंस कहता है कि जिस तरह मैं पीता हूं उससे 52-53 की उम्र तक मुझे मर जाना चाहिए. इससे ऊपर मेरी उम्र जानी नहीं चाहिए. 31 जुलाई 1991 को मैं रम की एक बोतल पी गया और इसके बाद दूसरे दिन से मैंने पीना छोड़ दिया. 1 अगस्त से अभी तक मैंने शैम्पेन को हाथ तक नहीं लगाया.'


जीना मेरी सबसे बड़ी लत है


शराब छोड़ने की बात पर अरबाज खान, जावेद अख्तर की विलपावर की तारीफ करते हैं. इस पर जावेद कहते हैं, 'विलपावर कोई चीज नहीं है. ये इच्छा की बात है. मेरा सबसे बड़ा एडिक्शन लिविंग है और इससे मजबूत कोई भी एडिक्शन नहीं है'. 


एक दिन में पी जाते थे पूरी बोतल


इससे पहले साल जावेद अख्तर ने साल 2012 में आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में अपने शराब पीने की लत को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने शो में बताया, 'मैंने 19 साल की उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद जब मैं बॉम्बे (अब मुंबई) आया, तो मैंने दोस्तों के साथ पीना शुरू किया और बाद में यह आदत बन गई. पहले मेरे पास पैसे कम होते थे, लेकिन फिर सक्सेस के बाद पैसे आने लगे. फिर एक ऐसा समय आया कि जब मैं दिन में एक बोतल पीता था.' 


यह भी पढ़ें-Star Kids Party: वीकेंड पार्टी में दिखे स्टार किड्स, लिस्ट में इब्राहिम-न्यासा-पलक भी शामिल