Farah Khan Pregnancy: फराह खान बॉलीवुड की मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर हैं. आज हम आपको फराह खान के बारे में एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद इंडियन आइडल 13 के सेट पर किया था. बतौर डायरेक्टर 'ओम शांति ओम' फराह खान की पहली फिल्म थी. फराह हाल ही में इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची थीं, तब उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे प्रेग्नेंट थीं. इस फिल्म में शाहरुख पर फिल्माए गाने 'दर्द ए डिस्को' में जहां उनकी बॉडी देखकर लड़कियां उन पर फ्लैट हो गई थीं, वहीं जब भी फराह उन्हें शर्टलेस देखती थीं तो उन्हें उल्टियां आनी शुरू हो जाती थी.


शाहरुख को शर्टलेस देखती ही होने लगती थीं उल्टी 
फराह खान ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद हुई थी. इस फिल्म के गाने 'दर्द ए डिस्को' में शाहरुख ने अपनी शानदार बॉडी दिखाई थी. इस गाने में अपने सिक्स पैक एब्स को लेकर शाहरुख काफी सुर्खियों में भी रहे थे. इस पूरे गाने में उन्हें शर्टलेस देखा गया था. सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए शाहरुख ने काफी मेहनत भी की थी. फैन्स के लिए शाहरुख की ऐसी बॉडी किसी तोहफे से कम नहीं थी, लेकिन जब-जब फराह खान उन्हें शर्टलेस देखती थीं, तो उन्हें उल्टियां होने लगती थीं. 


सेट पर रखती थीं बाल्टी 
फराह खान ने कहा था, 'इस गाने की शूटिंग के दौरान जब भी शाहरुख अपनी शर्ट उतारता था मुझे अचानक ही उल्टी शुरू हो जाती थी. तब मैं हमेशा मेरे पास रखी बाल्टी में उल्टी करती थी. वे अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहती हैं, "मैं सेट पर हमेशा ही अपने पास एक बाल्टी रखती थी. मुझे देखकर हर किसी को ऐसा ही लगता था कि मैं शाहरुख को देखकर उल्टी कर रही हूं. लेकिन मैंने शाहरुख को पहले ही बता दिया था कि यह उसकी बॉडी की वजह से नहीं है. गाने में शाहरुख की बॉडी शानदार थी". बता दें कि शाहरुख खान और फराह खान काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखे जाते हैं.


ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर से तलाक के बाद आज कहां गायब हैं संजय कपूर? जी रहे हैं ऐसी जिंदगी