Urvashi Rautela Troll On Social Media: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन किसी न किसी वजह से उर्वशी रौतेला का नाम सुर्खियों में बना रहता है. लेकिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट के बाद से उर्वशी रौतेला काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स भड़क उठे हैं और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही उर्वशी पर तमाम यूजर्स गंभीर आरोप लगा रहे हैं. 

इस पोस्ट ने कराई उर्वशी की फजीहत

उर्वशी रौतेला का ऋषभ पंत को लेकर आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. हद तो तब हो गई जब उर्वशी रौतेला ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल की तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर किया. मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज इसी अस्पताल में जारी है.

ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि उर्वशी ऋषभ का पीछा कर रही हैं और इस तरह से फेम कमाना बेहद गलत है. साथ ही तमाम लोग उर्वशी रौतेला पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप भी लगा लगा रहे हैं. जिसकी वजह से उर्वशी नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को ट्रोल करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि- 'यह केवल मानसिक उत्पीड़न है या उन्हें एक दिमागी डॉक्टर की जरूरत है. अगर उनकी जगह ये काम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने किया होता तो अब तक वह सलाखों के पीछे होते और लोग तख्तियां लेकर चल रहे होते, क्या पुरुषों के पास कोई अधिकार नहीं हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- ये पूरी तरह से मेंटल हैरेसमेंट है, अगर ऐसा कुछ एक आदमी करता तो अब तक तो वह जेल में पहुंच गया होता और नेटफ्लिक्स वाले उसके नाम की डॉक्यूमेंट्री भी बना लेते.' इस तरह से तमाम यूजर्स उर्वशी रौतेला पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: 'पठान' के सपोर्ट में फिल्म फेडरेशन, सरकार से कहा- Boycott Bollywood ट्रेंड बंद हो