Manoj Muntashir Exclusive: बॉलीवुड के मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर को 'साइना' फिल्म के गीत के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला है. अवॉर्ड जीतने के बाद मनोज ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अपनी खुशी शेयर की. मनोज ने बताया, जब राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान किया गया तब वे अपने दफ्तर में ही थे, उनके स्टाफ ने लाइव देखते हुए उन्हें उनके राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की बात बताई. मगर मनोज को इस पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने लाइव को रिवाइंड करके देखा फिर गूगल कर अपने पुरस्कार जीतने की पुष्टि की.


राष्ट्रीय पुरस्कारों की अहमियत बताते हुए मनोज ने कहा, 30 से ज्यादा भाषाओं में नामांकन देशभर से आते हैं और किसी एक को पुरस्कार के लिए सम्मनित किया जाता है. ऐसे में इस पुरस्कार की बड़ी ही अहमियत है, जो इस बार उन्हें मिला है. बात करते-करते मनोज भावुक हो गए और इस राष्ट्रीय पुरस्कार को उत्तर प्रदेश में स्थित अमेठी के गौरीगंज के तमाम लोगों को समर्पित किया. जो कि उनका पैतृक स्थान है.


मनोज मुंतशिर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के सभी पुरस्कारों का कद ऐसे सभी प्रायोजित पुरस्कारों से ऊंचा है और उनकी अपनी एक गरिमा भी होती है जिन्हें हासिल करना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है. राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा के बाद से बधाइयों का सिलसिला अब तक नहीं थमा है और उन्हें मिलने वाले कॉम्प्लिमेंट्स की कोई गिनती नहीं है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि एक लम्बे अर्से से उनकी ख्वाहिश थी कि उन्हें इस तरह का राष्ट्रीय दर्जे का कोई पुरस्कार हासिल हो और अब जाकर जब उनकी इच्छा पूरी हुई है और यह पुरस्कार जीतने के बाद वे उनका हौसला और भी बढ़ गया है.


इस खास मौके पर मनोज मुंतशिर ने एबीपी न्यूज़ के लिए भारत का युग नामक शो होस्ट करने को लेकर भी बात की और कहा कि चैनल के साथ जुड़ना और इतने बड़े पैमाने पर चैनल के दर्शकों से जुड़ना उनके लिए बेहद गर्व की बात है. इसके लिए वे चैनल का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.


Explained: केरल में मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि, क्या भारत में इसके फैलने का खतरा है?


Monkeypox Cases In India: केरल में मंकीपॉक्स के एक और केस की हुई पुष्टि, देश में दूसरा मामला