Badass Ravikumar Box Office Collection Day 4: बैडऐस रविकुमार के जरिए हिमेश रेशमिया सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. उनकी इस फिल्म को प्रमोट करने से पहले मेकर्स ने बताया भी था कि इसे देखने से पहले 'लॉजिक ऑप्शनल' वाला रूल फॉलो करें. फिल्म ने अपने नेगेटिव पॉइंट को ही पॉजिटिव बनाकर बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ओपनिंग ली. साथ में रिलीज हुई आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा भी इसके सामने नहीं टिक पाई.

7 फरवरी को रिलीज हुई बैडऐस रविकुमार को आज सिनेमाहॉल में चौथा दिन है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है.

बैडऐस रविकुमार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हिमेश की फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई 2 करोड़ और तीसरे दिन 1.4 करोड़ रही. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म आज 10:30 बजे तक 60 लाख रुपये कमा चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.75 करोड़ रुपये हो चुका है.

गिरती कमाई के साथ बैडऐस रविकुमार फ्लॉप या हिट?

  • अगर कलेक्शन के हिसाब से देखें तो फिल्म का लगातार गिरता कलेक्शन देख ये कोई भी बता देगा कि फिल्म बहुत जल्द सिनेमाहॉल से बाहर हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 14 फरवरी को छावा जैसी बड़ी फिल्म आ रही है, तो ऐसे में लाखों की कमाई में आ चुकी फिल्म को थिएटर्स हटाना शुरू कर देंगे.
  • फिल्म का बजट 20 करोड़ है और फिल्म अभी 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. तो जाहिर है कि इस हिसाब से फिल्म फ्लॉप्स की कैटेगरी में शामिल होती दिख रही है. लेकिन फिल्म की अलग-अलग जगहों से हुई कमाई को देखें तो ये बिजनेस के मामले में नुकसान में बिल्कुल भी नहीं है.
  • फिल्म ने मेकर्स के मुताबिक, 16 करोड़ रुपये पहले ही साउंडट्रैक, बैकग्राउंड स्कोर, डायलॉग और म्यूजिक राइट्स से कमा लिए और ओमान में फिल्म की शूटिंग हुई है तो वहां से भी 4 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली है. फिल्म आगे भी डिजिटल राइट्स से कमाएगी. जाहिर है कि फिल्म ने बजट के ऊपर करीब 7 करोड़ कमाकर फ्लॉप होने के बावजूद कमर्शियली सक्सेसफुल हुई है.

बैडऐस रविकुमार के बारे में

फिल्म में हिमेश रेशमिया लीड में हैं और इसका डायरेक्शन कीथ गोम्स ने किया है. फिल्म में कई मंझे हुए एक्टर्स हैं. संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा, सौरभ सचदेवा और कृति कुल्हाड़ी जैसे एक्टर्स ने फिल्म में काम किया है. 

और पढ़ें: 'पुष्पा 2' ने 50वें दिन जितना कमाया था, उतना भी नहीं कमा पा रही 'स्काई फोर्स', बॉक्स ऑफिस पर ऐसा है हाल