Loveyapa Box Office Collection Day 1 Prediction: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का क्लैश हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रविकुमार' से होगा. वहीं आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ का खूब प्रमोशन भी कर रहे हैं हालांकि फिल्म की ओपनिंग अच्छी होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘लवयापा’ कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है?
‘लवयापा’ कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग? ‘लवयापा’ के ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं हालांकि फिल्म को लेकर ज्यादा बज नहीं दिख रहा है. जिसके चलते इसकी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी हो सकती है. वही पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से 1.50 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग होने की संभावना है. हालांकि वर्ड ऑफ माउथ और मार्केटिंग पर सब कुछ डिपेंड करता है.
'बैडएस रविकुमार' से क्लैश का खामियाजा भुगतेगी ‘लवयापा’ ‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. वहीं हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रविकुमार' भी इसी दिन रिलीज हो रही है. ‘लवयापा’ के मुकाबले 'बैडएस रविकुमार' का बज ज्यादा दिख रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'बैडएस रविकुमार' रिलीज के पहले दिन 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. ऐसे में लवयापा पर 'बैडएस रविकुमार' भारी पड़ सकती है. वैसे भी जुनैद खान के मुकाबले हिमेश रेशमिया की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.
‘लवयापा’ स्टार कास्ट‘लवयापा’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा, कीकू शारदा, कुंज आनंद अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये फिल्म एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो शादी करना चाहते हैं लेकिन लड़की के पिता दोनों के सामने अपना-अपना फोन एक्स्चेंज करने का चैलेंज रख देते हैं. इसके बाद फिल्म में खूब ड्रामा शुरू हो जाता है.
‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में उमड़े थे सितारेइन सबके बीच मंगलवार रात मुंबई में ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग होस्ट की गई. इसमें आमिर खान अपने बेटी और दामाद संग पहुंचे थे. वहीं रेखा से लेकर धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जावेद अख्तर भी लवयापा की स्क्रीनिंग में स्पॉट किए गए थे.