Asha Negi: आशा नेगी आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. आशा को टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर पहचान मिली थी. उन्होंने इस शो में लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बेटी का रोल प्ले किया था. वहीं शो में ऋत्विक धनजानी के साथ उनकी केमिस्ट्री को कई लोगों ने पसंद किया. इस सीरियल के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आशा ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई अब वे ओटीटी पर भी धमाल मचा रही हैं. लेतिन क्या आप जानते हैं कि उनके पेरेंट्स उनके जन्म पर दुखी हो गए थे क्योंकि उसके माता-पिता एक लड़का चाहते थे.

आशा नेगी का परिवार उनके जन्म से नहीं था खुश इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बाद आशा नेगी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी चौंकाने वाली बातें शेयर की. उन्होंने खुलासा किया कि उनका परिवार उसके जन्म से परेशान था क्योंकि वे बेटे की उम्मीद कर रहे थे. दरअसल  आशा ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया था वह देर से पैदा हुई थीं. उनके माता-पिता ने अपने बेटे, जो सिर्फ ग्यारह साल का था, के निधन के बाद दूसरे बच्चे के लिए कोशिश की थी.

आशा ने बताया था, "मैं देर से पैदा हुई थी. मेरी एक बड़ी बहन थी, फिर एक बेटा और फिर एक और बहन. मेरे भाई का 11 साल की उम्र में निधन हो गया. मेरा उससे कोई इमोशनल कनेक्शन नहीं है क्योंकि मैं वहां नहीं थी. उस नुकसान के बाद, मेरे माता-पिता ने फिर से कोशिश करने का फैसला किया, और मैं यहां हूं. मेरी बहन ने परिवार की भगवान की मूर्ति को भी घर से बाहर फेंक दिया था क्योंकि वह एक भाई चाहती थी!"

 

मिस देहरादून रह चुकी हैं आशा नेगीआशा नेगी का जन्म और पालन-पोषण देहरादून की पहाड़ियों में हुआ. मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने के बाद ग्लैमर की दुनिया में उनका सफर शुरू हुआ. पहाड़ों में बड़े होने से उन्हें खुद पर विश्वास हुआ और बड़े सपने देखने को मिले. फिर वे मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गई. मॉडल के तौर पर काम करते हुए उन्हें पहला शो सपनों से भरे नैना मिला. लेकिन पवित्र रिश्ता ने ही उन्हें 'पूर्वी देशमुख' के किरदार से सफलता दिलाई थी.

अभिषेक बच्चन संग ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुकी हैं आशा नेगीआशा नेगी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म लूडो में अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाई थी जो एक हाउसवाइफ होती है और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहती है. अभिषेक को उनके साथ काम करना भी पसंद आया और उन्होंने फिल्म में उनके अभिनय की सराहना भी की थी.

ये भी पढ़ें-Deva Box Office Collection Day 5: रिलीज के 5 दिन बाद भी लागत का 50 फीसदी नहीं कमा पाई ‘देवा’, कैसे वसूलेगी बजट?