Badass Ravikumar Box Office Collection Day 1: हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' पर्दे पर 7 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचाया था. सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स और वीडियो क्लिप्स पहले ही वायरल हो चुके हैं.
मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म 80s को ट्रिब्यूट है. साथ ही, फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा गया था- 'लॉजिक इज ऑप्शनल'. रविकुमार के डायलॉग्स और उनकी खाली बंदूक से भी चलती गोली की वजह से फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था. अब ये बज बिजनेस में भी तब्दील हो चुका है. फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़े आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
बैडऐस रविकुमार का ओपनिंग डे कलेक्शन
बैडऐस रविकुमार ने ओपनिंग डे पर सैक्निल्क के मुताबिक, 10:50 बजे तक 2.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म को लेकर प्रेडिक्शन था कि ये 5 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
लवयापा vs बैडऐस रविकुमार
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा भी आज रिलीज हुई है. प्रेडिक्शन के मुताबिक, लवयापा हिमेश की फिल्म से कम कमाई कर सकती है और ये अभी तक का कलेक्शन देखकर लग भी रहा है. शुरुआती आंकड़ों में लवयापा बैडऐस रविकुमार से पीछे चल रही है.
हिमेश की फिल्म ने रिलीज से पहले ही निकाला था बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में न तो हिमेश ने म्यूजिक देने की फीस ली है और न ही गानों की. उन्होंने एक्टिंग के लिए भी कुछ चार्ज नहीं किया है. फिल्म के कई गाने पहले ही काफी हिट हो चुके हैं और फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 20 करोड़ रुपये बचा लिए यानी दूसरी भाषा में कमा लिए हैं. जो फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है.
बैडऐस रविकुमार की स्टारकास्ट
फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा, प्रभु देवा, सौरभ सचदेवा, कृति कुल्हाड़ी, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. फिल्म को कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि फिल्म को एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में बेहद इल्लॉजिकल बताया है. खैर फिल्म की टीम ने इसे इल्लॉजिकल कहकर ही प्रमोट भी किया है.
और पढ़ें: 'स्काई फोर्स' पिस गई 5 फिल्मों के बीच, हिट की राह मुश्किल, जानें कमाई