Vijay Devarakonda Crush : डीआईडी सुपर मॉम्स (DID Super Moms) पिछले दो सीज़न्स में कुछ ऐसी बेमिसाल मांओं को सामने लाया, जिनकी डांसिंग स्किल्स ने यंग डांसर्स को भी मात दे दी थी. जिन्हें मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब ज़ी टीवी ने हाल ही में अपने पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है. हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित किए जाने वाले इस नए सीज़न में रेमो डिसूज़ा, भाग्यश्री दस्सानी और उर्मिला मातोंडकर जैसे जजों का एक शानदार पैनल है, जो इन टैलेंटेड मॉम्स के सफर के दौरान उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं और उनके डांस के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद कर रहे हैं.


विजय देवरकोंडा ने किया खुलासा
जहां टॉप 12 कंटेस्टेंट्स ने हफ्ते दर हफ्ते अपनी मनमोहक परफॉर्मेंस से सबको  खुश कर दिया है, वहीं इस वीकेंड भी दर्शकों की जमकर मौज होने वाली है, जहां फिल्म लाइगर (Liger) के एक्टर्स विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda ) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) इस शो में स्पेशल गेस्ट्स के रूप में नजर आएंगे. शूटिंग के दौरान सभी विजय देवराकोंडा पर फिदा हो गए. हालांकि उनकी रियल लाइफ सीक्रेट क्रश उर्मिला मातोंडकर और भाग्यश्री दस्सानी को लेकर किए गए उनके खुलासों ने सभी को हैरान कर दिया. डीआईडी सुपर मॉम्स की ये दोनों जज भी विजय के खुलासे के बाद शर्म से लाल हो गईं.

आज भी क्रश हैं...
विजय बताते हैं, ‘‘मैं उर्मिला मैम और भाग्यश्री मैम का बड़ा फैन हूं और मैंने आज तक उनकी सभी फिल्में देखी हैं. जब मैं यंग था, तो मुझे उर्मिला मैम और भाग्यश्री मैम पर बड़ा क्रश था और मुझे अब भी उन पर थोड़ा बहुत क्रश जरूर है.'' विजय ने ये भी बताया कि जहां उन्हें उर्मिला और भाग्यश्री पर क्रश है, वहीं वो रेमो के भी फैन हैं. विजय बताते हैं, ‘‘मैं रेमो सर के काम का बड़ा फैन हूं, खासतौर पर बदतमीज़ दिल पर उनकी कोरियोग्राफी मुझे बहुत पसंद आई. जब मैंने ये गाना पहली बार देखा था, तब मैंने सोचा था कि मैं उस बंदे से मिलना चाहता हूं जिसने यह गाना कोरियोग्राफ किया है.''


जहां विजय का खुलासा यकीनन आपको चौंका देगा, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड डीआईडी सुपर मॉम्स की सभी कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए.



Entertainment News Live: किस फिल्म ने बदली अक्षय की ज़िंदगी और राजू श्रीवास्तव की कैसी है तबीयत? पढ़ें बड़ी खबरें


Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक