शादी के बाद जिंदगी ज्यादा नहीं बदलती: लीजा हेडन
एजेंसी | 13 Dec 2016 10:39 AM (IST)
मुंबई: हाल ही में प्रेमी डीनो लालवानी संग शादी में बंध चुकी लीजा हेडन का कहना है कि शादी के बाद जिंदगी ज्यादा नहीं बदलती. लीजा ने यहां आईएएनएस से कहा, "शादी के बाद जिंदगी ज्यादा नहीं बदलती. मैंने वापस वहीं काम शुरू किया, लेकिन मुझे लगता है कि बच्चा होने के बाद बदलाव आता है शादी के बाद नहीं. खासतौर पर अगर आप ऐसा व्यक्ति से शादी करते हैं जो आपकी जीवन शैली और पेशे को समझे." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने आधिकारिक तौर पर शादी होने से पहले ही मन में उनसे शादी कर ली थी. जब आपको प्यार होता है तो आप एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्ध होते हैं." लीजा वेब श्रृंखला 'द ट्रीप' में दिखाई देंगी. इसका प्रीमियर 15 दिसंबर को होगा.