मुंबई: अभिनेत्री यामी गौतम ‘सरकार 3’ का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं और फिल्म के एक्शन सीन के लिए जल्द ही वह तैयारी भी शुरू करेंगी.


यामी ने मुंबई में कहा, ‘‘इस तरह की कोशिश मैं पहली बार कर रही हूं और इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. अपनी हर फिल्म के साथ कोई भी अभिनेता अपने नए पक्ष को उभारना चाहता है. हमने शूटिंग शुरू कर दी है और इस किरदार के लिए जल्द ही सेट पर आने के लिए आशान्वित हूं.’’

28 वर्षीय अभिनेत्री ‘सरकार’ की इस तीसरी कड़ी में कुछ बेहद खतरनाक एक्शन सीन को करने की भी तैयारी कर रही हैं. राम गोपाल वर्मा के लेखन और निर्देशन में बन रही ‘सरकार 3’ एक राजनीतिक अपराध थ्रिलर फिल्म है.

फिल्म में अमिताभ बच्चन एक बार फिर मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी और यामी गौतम हैं. फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 17 मार्च 2017 को रिलीज होगी.

यामी आगामी फिल्म ‘काबिल’ में रितीक रोशन के साथ दिखेंगी और यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.